/sootr/media/post_banners/b61fa1cdd65e3188e4c019e05ac01ef319ac0ddbed0954f179e8aa276949e520.jpeg)
Jabalpur. जबलपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने अल्प प्रवास पर पहुंचे। उन्होंने एयरपोर्ट पर ही नमामि नर्मदे प्रोजेक्ट को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस प्रोजेक्ट को लेकर सीएम ने अनौपचारिक रूप से अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट नोडल विभाग बना कर कहा कि इसकी डीपीआर शीघ्र तैयार कराई जाए। डीपीआर के बाद इसका स्वरूप क्या होगा यह क्लियर हो जाएगा। प्रोजेक्ट में पर्यावरण और नर्मदा संरक्षण के खिलाफ क्या-क्या है यह भी देखा जाएगा। सीएम ने कहा कि प्रोजेक्ट में र्को दिक्कत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने फंडिंग का स्ट्रक्चर बताते हुए प्रोजेक्ट को 3 फेस में करने को कहा। पहले फेस में करीब 200 करोड़ के काम जल्द शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं।
पहले फेस में होंगे ये विकासकार्य
पहले फेस में घाटों का उन्नयन और साफ-सफाई, नर्मदा बफर जोन में वृक्षारोपण, बायोडायवर्सिटी ,लैंडस्केप, लोक प्रसाधन जैसे कामों को शामिल किया गया है। सेकेंड फेस में नर्मदा पथ और अन्य विकास कार्य शामिल किए गए हैं, जिनकी लागत 400 करोड़ रुपए की है। इसमें नर्मदा ग्राम, नर्मदा वाटिका, नर्मदा पथ जो करीब 15 किलोमीटर का होगा, शामिल हैं। इसके अलावा नर्मदा रिसर्च सेंटर, बायोडायवर्सिटी कंजर्वेशन, वाटर क्वालिटी मॉनीटरिंग सिस्टम, बायोरेमेडिएशन, पार्किंग का विकास भी सेकेंड फेस का हिस्सा हैं।
- यह भी पढ़ें
नमामि नर्मदे प्रोजेक्ट के तीसरे फेस की अनुमानित लागत 300 करोड़ की है, इसमें उक्त घटकों को शामिल करते हुए घाटों के डेवलपमेंट और कंजर्वेशन क्षेत्र में काम कर रही एजेंसी से प्रस्ताव बनवाया जाएगा। साथ ही नर्मदा किनारे 3 सौ मीटर क्षेत्र में निर्माण को लेकर हाईकोर्ट का जो निर्देश है उसके संबंध में चर्चा कर सीएम ने कहा कि इस संबंध में एजी को खत लिखकर हाईकोर्ट से समन्वय किया जाए। सीएम ने बताया कि नमामि नर्मदे प्रोजेक्ट में करीब 1042 करोड़ की लागत आएगी। सीएम ने नोडल विभाग और जिला प्रशासन द्वारा इस काम को गति देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि थर्ड फेस को स्मार्ट सिटी टेकअप करें और एनवीडीए से समन्वय होगा।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने बताया कि ग्वारीघाट से लेकर भेड़ाघाट तक नमामि नर्मदे प्रोजेक्ट के तहत विकास किया जाएगा, जिसमें 17 घाट हैं। नर्मदा के संरक्षण-संवर्धन और उनके किनारे स्थित घाटों के उन्नयन के साथ उन्हें जोड़ने के लिए नर्मदा पथ के विकास का कार्य किया जाएगा। सभी विकासकार्यों में पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा जाएगा। बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौळान जबलपुर प्रवास पर नर्मदा कॉरिडोर बनाने का ऐलान कर चुके हैं। जिसके तारतम्य में आज वर्चुअल रूप से अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।