रतलाम के भगतराम खुदकुशी केस में नेता प्रतिपक्ष की मांग, कलेक्टर और एसपी की हो गिरफ्तारी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
रतलाम के भगतराम खुदकुशी केस में नेता प्रतिपक्ष की मांग, कलेक्टर और एसपी की हो गिरफ्तारी

देव श्रीमाली, GWALIOR. रतलाम जिले के आलोट विधायक मनोज चावला के खिलाफ खाद लूट का मामला दर्ज कराने वाले गोदाम कीपर द्वारा फांसी लगाकर जाने देने से पहले के वीडियो सामने आने के बाद अब मामला राजनीतिक रूप से गर्माता जा रहा है। इस वीडियो के जरिये कहा जा रहा है कि अधिकारियों द्वारा केस दर्ज कराने और फिर झूठे बयान देने के लिए गोदाम कीपर को  इतना प्रताड़ित किया गया कि उसने जान ही दे दी। वीडियो आने के बाद इस मामले में कांग्रेस हमलावर हो गई है। प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस मौत के लिए रतलाम के कलेक्टर और एसपी है जो जनता के सेवक नहीं बल्कि, सरकार के नौकर की तरह काम कर रहे हैं।



गोविंद बोले- एसपी ने विधायक और कांग्रेसियों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए



नेता प्रतिपक्ष ने कहाकि यह वीडियो इस बात की सच्चाई है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के इशारे पर रतलाम पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गए और एसपी ने एसडीओपी को भेजकर गोदाम कीपर पर दवाब डालकर विधायक मनोज चावला और कांग्रेस के हमारे अन्य साथियों पर लूटने का असत्य मुकद्दमा दर्ज कराया है । वो लोग तीन चार माह से जेल में है और अब रतलाम के कलेक्टर और एसपी हमारे विधायक और अन्य खिलाफ बयान कराने के लिए दवाब डाल रहे थे। 



यह खबर भी पढ़ें






दबाव को लेकर परेशान था गोदाम कीपर



डॉ गोविंद सिंह ने कहाकि गोदाम कीपर भगत राम इस दवाब से परेशान था क्योंकि वह असत्य बयान नही देना चाहता था। जब कलेक्टर एसपी ने उस पर दवाब बनांया तो उसने मजबूरी में आत्महत्या कर ली। इस खुदकुशी के दोषी रतलाम कलेक्टर और एसपी नरेंद्र सूर्यवंशी हैं ।



एसपी पर लगाए फर्जी बूथ कैप्चरिंग कराने के आरोप



नेता प्रतिपक्ष ने रतलाम एसपी पर पूर्व में बीजेपी के लिए फर्जी बूथ कैप्चरिंग कराने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एसपी नरेंद्र सूर्यवंशी सरकार का नौकर बनकर काम कर रहे हैं न कि जनता के सेवक बनकर। डॉ. सिंह का आरोप है कि सूर्यवंशी ने पृथ्वीपुर उप चुनाव में बूथ कैप्चर करवाए। वहां अनुसूचित जाति के ही लोगों पर एससी एसटी अधिनियम के तहत केस दर्ज कराए और अब रतलाम जिले में भी यही कराया इसलिए वह मुख्यमंत्री का खास है। 



रतलाम एसपी को किया जाए गिरफ्तार



डॉ. सिंह ने कहा कि रतलाम एसपी सहित अन्य सभी दोषी अधिकारियों के खिलाफ भगत राम को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के लिए तत्काल आपराधिक केस दर्ज कर इनकी गिरफ्तारी की जाए।



वीडियो देखें- 




MP News एमपी न्यूज Ratlam's Bhagatram suicide case leader of opposition demands arrest Collector SP रतलाम का भगतराम खुदकुशी केस नेता प्रतिपक्ष की मांग कलेक्टर एसपी को गिरफ्तार करो