मंदसौर के कोमल बाफना ने मनासा में मंदिर की जमीन पर काटी कॉलोनी, प्रशासन एक्शन मोड में, सीएमओ ने जारी किया नोटिस

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
मंदसौर के कोमल बाफना ने मनासा में मंदिर की जमीन पर काटी कॉलोनी, प्रशासन एक्शन मोड में, सीएमओ ने जारी किया नोटिस

कमलेश सारडा, NEEMUCH. मंदसौर के चर्चित डोडाचूरा कारोबारी रहे कोमल बाफना का मनासा में एक कारनामा चर्चा का तो विषय बना हुआ है वहीं दूसरे लोगों को भूखंडों का सब्जबाग दिखाकर उनसे करोड़ों रूपए ऐंठने का खेल भी उजागर हुआ है। भू माफिया कोमल बाफना ने मनासा की अस्था का केंद्र सालों पुराने बद्री विशाल मंदिर की जमीन तक को नहीं छोड़ा और मंदिर की जमीन को सांठगांठ कर हथिया ली और उसने अपने बेटे चयन बाफना के नाम पर राजस्व रिकार्ड में उक्त जमीन चढ़वा दी। बद्रीविशाल मंदिर ट्रस्ट की जमीन को हथियाने के खेल में कई भू माफिया शामिल होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता। 



50 लाख में मामला सेटल



जानकारी के अनुसार 50  लाख में मामला सेट करने की खबर सूत्रों से पता चली है।  किसी व्यक्ति ने मिलीभगत कर राजस्व रिकार्ड में नाम चढ़ाने के बदले मोटी रकम ली है। जब मामला सामने आया तो मनासा की जनता में जबरदस्त गुस्सा नजर आ रहा है, क्योंकि बद्रीविशाल मंदिर से हजारों भक्तों की आस्था जुड़ी है।  सालों से यह जमीन मंदिर की थी, पोथीवाचक के वारिसों से अवैध तरीके से यह जमीन प्राप्त की गई है। पता चला है कि खाटू धाम नाम से यहां पर कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है। लोगों को झांसे में लेकर मंदिर की जमीन थमाकर करोड़ो रूपए ऐंठकर भागने का प्लॉन तैयार किया गया था। पर मनासा ही नहीं दूर-दूर तक लोगों का पता चल गया कि मंदिर की जमीन पर जो कॉलोनी काटी जा रही है वह अवैध है, इधर प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया है। नगर परिषद ने इस संबंध में अवैध निर्माणकर्ता चयन पिता कोमल बाफना को नोटिस जारी कर दिया है।



यह भी पढ़ेंः मंडला में जंगली हाथियों ने गांव में बोला धावा, 3 झुग्गियों को किया तहस-नहस, वनविभाग भी लाचार



कुछ भूखंडों की खरीदी हुई, कोमल बाफना हुआ भूमिगत



सूत्र बताते है कि कॉलोनी का नक्शा कोमल बाफना और कुछ दलालों ने बाजार में जैसे ही उतारा तो प्लॉटो की खरीदी शुरू हो गई, लेकिन जैसे ही मंदिर की जमीन पर कॉलोनी बनाए जाने का भंडाफोड हुआ तो लोगों ने दूरिया बनाना शुरू कर दिया है। कई लोगों के पैसे भी उलझ गए है और वे कोमल बाफना से संपर्क करने में जुट  गए है, सूत्र बताते है कि मामले का भंडाफोड़ होने व जनआक्रोश बढ़ने के कारण कोमल बाफना भूमिगत की स्थिति में है। बद्रीविशाल मंदिर की यह जमीन, जिसमें भू माफिया ने मिलीभगत कर अपने नाम की है। 



अब कॉलोनी काटने के सपने पर फिरा पानी



बद्रीविशाल मंदिर के सर्वे नंबर सर्वे नंबर 93,रकबा 0.0560, सर्वे 94—1, 0.3920,सर्वे नंबर 97—2, रकबा 0.0920, सर्वें नंबर 100—2 रकबा 0.1020,सर्वें नंबर 93,5 रकबा 0.1140, सर्वे नंबर 95,1 रकबा 0.5140, सर्वें नंबर 99—2 रकबा 0.100, सर्वे नंबर 93—2—2, रकबा 0.160, सर्वे नंबर 94—2, रकबा 0.7850, सर्वे नंबर 93—2—1 रकबा 0.090, सर्वे नंबर 100—1, रकबा 0.0520, सर्वे नंबर 96—2.2 रकबा 1.047 हेक्टेयर जमीन एसएस खाटू कंट्रक्शन चयन पिता कोमल बाफना के नाम से राजस्व रिकार्ड में मिलीभगत के जरिए दर्ज हुई है। मामला उजागर होने के बाद भू माफियाओं में हड़कंच मच गया है। भू माफियाओं का प्लॉन था कि जनता को गुमराह कर सभी भूखंड बेच दिए जाए और बाद में जनता उलझती रहे, लेकिन कॉलोनी काटने से पहले ही यह भंडाफोड़ हो गया है।


Colony on temple land in Mandsaur Capture of temple land in Mandsaur Land mafia active in Mandsaur Mandsaur land mafia Komal Bafna मंदसौर में मंदिर की जमीन पर कॉलोनी मंदसौर में मंदिर की जमीन पर कब्जा मंदसौर में भू माफिया का आंतक मंदसौर भू माफिया कोमल बाफना