जबलपुर में कांग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष बोले ‘ भारत जोड़ो यात्रा के बाद निकालेंगे हाथ-पांव तोड़ो यात्रा‘, BJYM ने दर्ज कराया मामला

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में कांग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष बोले ‘ भारत जोड़ो यात्रा के बाद निकालेंगे हाथ-पांव तोड़ो यात्रा‘, BJYM  ने दर्ज कराया मामला

Jabalpur. जबलपुर में कुछ रोज ही कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त हुए कांग्रेस नेता नीलेश जैन ने ऐसा बयान दिया है, जिसे बीजेपी भुनाने की कोशिश कर रही है। दरअसल कांग्रेस के ‘हाथ से हाथ जोड़ो‘ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में जैन ने मंच से कहा कि ‘भारत जोड़ो हो गया, हाथ से हाथ जोड़ो भी हो गया, अब भी यदि हमारी सुनवाई नहीं होती है तो पूरे जबलपुर में हाथ-पांव तोड़ो यात्रा होगी‘। जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। 





बीजेवायएम ने लपक लिया मुद्दा







इधर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बयान को भाजपा युवा मोर्चा ने तत्काल लपक लिया और शहपुरा थाने का घेराव कर दिया। कार्यकर्ताओं की शिकायत पर नीलेश जैन के खिलाफ मामला भी पुलिस ने दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। 





गणतंत्र दिवस पर शुरू किया है अभियान







दरअसल कांग्रेस ने गणतंत्र दिवस पर जबलपुर के अधारताल में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के आगाज पर कार्यक्रम आयोजित किया था। मंच पर कांग्रेस के तमाम आला नेता मौजूद थे। प्रोटोकॉल के तहत नगर अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष को भी अपनी बात रखने का मौका दिया गया। हालांकि मंच पर कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिहाज से जैन ने कोई इतना विवादित बयान भी नहीं दिया है। लेकिन उनका वीडियो वायरल होने के बाद उनके बयान को धमकी के तौर पर लिया जाने लगा। 







  • यह भी पढ़ें 



  • जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में रोकी गई राहुल की यात्रा, कांग्रेस बोली-जब तक सुरक्षा नहीं मिली, आगे बढ़ना खतरे से खाली नहीं






  • बीजेवायएम नेताओं ने किया विरोध





    इस मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के ग्रामीण अध्यक्ष और शिकायतकर्ता राजमणि बघेल ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस गांधीवादी विचारों पर चलने का दावा करती है, लेकिन उसी के नेता हिंसा पर उतर आते हैं. कांग्रेस के युवराज ’भारत जोड़ो यात्रा’ निकालकर पूरे देश का भ्रमण कर रहे हैं, लेकिन उनके दिल में जनता के प्रति नफरत है।इसी का नतीजा है कि पार्टी के नेता हिंसात्मक बयान देकर शांति भंग करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं।





    भाजयुमो ने की शिकायत, जताई आपत्ति







    भाजयुमो ने इस मामले में घोर आपत्ति जताते हुए शिकायत की है।शहपुरा थाना प्रभारी श्याम लाल वर्मा इस मामले में कहना है कि बीजेपी युवा मोर्चा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजमणि सिंह बघेल ने शिकायत की है कि कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष नीलेश जैन ने जनता को गुमराह करने वाले शब्दों का प्रयोग कर उसे हिंसा के लिए भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। शिकायत पर मामला दर्ज कर मामला जांच में लेते हुए विवेचना शुरू कर दी है।



    Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Controversial statement of Congress leader said that the yatra will break hands and feet BJYM lodged FIR कांग्रेस नेता का विवादित बयान कहा निकलेगी हाथ-पांव तोड़ो यात्रा BJYM ने कराई FIR