BHOPAL. ओलावृष्टि के बाद फसलों को हुए नुकसान पर एमपी में सियासत जारी है। कांग्रेस के नेता सर्वे न होने और किसानों के खातों में राहत राशि न पहुंचने पर सरकार को घेर रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक लाख 48 हजार किसानों के खातों में करीब 160 करोड़ रुपए की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सागर जिले की बंडा से कांग्रेस विधायक तरवर सिंह लोधी ने अपने क्षेत्र के किसानों को राहत राशि न पहुंचने का मामला उठाया। लोधी ने आरोप लगाया कि उनकी बात पूरी होने से पहले ही बैठक में मौजूद कलेक्टर ने माइक ऑफ कर दिया। सीएम की वीसी में हुए इस घटनाक्रम पर कांग्रेस के विधायक कुणाल चौधरी ने कलेक्टर को सुधारने की चेतावनी दी है।
सीएम की वीसी में बंडा विधायक का माइक बंद कर दिया
पीसीसी में ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को राहत राशि न पहुंचने पर कुणाल चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कुणाल चौधरी ने कहा- संसद में हमारे नेता राहुल गांधी बोलते हैं तो माइक बंद कर दिया जाता है। विधानसभा में किसानों की बात करने पर जीतू पटवारी को निलंबित कर दिया जाता है। और मुख्यमंत्री की वीसी में बंडा के विधायक जब अपने क्षेत्र के किसानों की परेशानी बता रहे थे तो कलेक्टर ने माइक बंद कर दिया। कलेक्टर की इतनी औकात हो गई! जो एक नौकरशाह है। सुन ले रे कलेक्टर... इस तरह की गुलामी की मानसिकता के कलेक्टरों को ठीक करने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी। किसान की बात एक विधायक मनोज चावला रतलाम में करते हैं तो उसे जेल भेज दिया जाता। मुख्यमंत्री की वीसी में विधायक को बुलाया। हम तो इसी लिए नहीं जुड़ते क्योंकि यहां वो किसान के हक की बात नहीं करने देते। हमारे बंडा के विधायक ने वीसी में जब अपनी बात कही तो कलेक्टर ने माइक बंद कर दिया।
यह खबर भी पढ़ें
भाजपा सरकार लगातार सौतेला व्यवहार कर रही हैः बंडा विधायक
बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी ने वीडियो जारी कर कहा- कल सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज जी ने ओलाप्रभावित किसानों के खातों में पैसे डाले हैं। लेकिन बंडा और देवरी विधानसभा को छोड़ दिया है। क्योंकि दोनों विधानसभाओं में कांग्रेस के विधायक हैं। हमारे यहां शाहगढ़ और बंडा ब्लॉक में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ था। लेकिन हमारे यहां पैसा नहीं डाला गया। जहां कांग्रेस के विधायक हैं वहां भाजपा की सरकार के द्वारा लगातार सौतेला भेदभाव किया जा रहा है। किसानों को भी भाजपा सरकार ने पार्टियों में विभाजित कर दिया। जहां पर कांग्रेस के विधायक हैं वहां पर किसानों को भी कांग्रेस का बना दिया है। कल जब वीसी में मैंने अपने क्षेत्र के किसानों जहां ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है उनकी मांग रखी कि उनके खातों में पैसे डाले जाएं तो मुझे बात नहीं करने दी गई। माइक बंद कर दिया गया।
रोज किसानों के नाम पर झूठे आंकड़े प्रस्तुत कर रहे हैंः कुणाल
Live : कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी जी की पत्रकार वार्ता।@KunalChoudhary_ https://t.co/UiilFG3o1T
— MP Congress (@INCMP) April 29, 2023
पीसीसी में कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा- मध्यप्रदेश में रोज किसानों के नाम पर सरकार के मुखिया शिवरासिंह चौहान और सभी मंत्री किसानों के नाम पर रोज झूठे आंकड़े प्रस्तुत कर रहे हैं। दो दिन पहले सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के खातों में ओलावृष्टि को लेकर 160 करोड़ रू. डालने का दावा किया गया। कुणाल ने कहा मैं सरकार को चुनौती देता हूं शाजापुर-कालापीपल के किसानों के खातों में एक भी पैसा पहुंचा हो। खेतों में बैठकर होली के दिन से ही मैं मुख्यमंत्री जी से आग्रह कर रहा हूं कि किसानों की फसलें खराब हो चुकी हैं, पर न तो आज तक कोई सर्वे हुआ, न ही कोई राहत राशि किसानों को दी गईं।
किसानों का कोई सर्वे नहीं हुआ, मुख्यमंत्री झूठ की राजनीति करते हैं
कुणाल चौधरी ने कहा एक तरफ जहां सरकार बड़े-बड़े दावे करती है कि प्रत्येक किसान को 32 हजार रू. प्रति हेक्टेयर की दर से राहत राशि और बीमा दिलाया जायेगा। आज तक कोई सर्वें नहीं हुआ तो किस आधार पर सरकार किसानों को राशि आवंटित करेगी। मुझे तो आशंका है कि सरकार बीमा कंपनियों के दलाल के रूप में काम कर रही है। एक तरफ सरकार कर्ज वसूली को स्थगित करने की बात करती है दूसरी तरफ सोसायटियां जबरदस्ती कर्जा वसूली करती है और जिन किसानों ने कर्जा जमा कर दिया है, उनसे भी वसूली करती है। एक से डेढ माह हो गया आज तक किसानों का कोई सर्वे नहीं हुआ, झूठ की राजनीति मुख्यमंत्री करते है। जो फसले बची थी वह कट गई, लेकिन मुख्यमंत्री जी ने न राहत राशि दी और न ही सर्वें कराया। मुख्यमंत्री इंवेट बनाकर जनता को गुमराह करने की राजनीति कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने एक बयान दिया किसानों को हर हेक्टेयर पर 500 से 3000 रुपए ज्यादा मुआवजा देंगे, किसको देगें, आज तक सर्वे नहीं हुए।0