अंगद की तरह पैर जमाए हैं नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह लहार सीट पर, बीजेपी के सभी दांव पेंच अब तक रहे फेल, 35 साल से जीत रही कांग्रेस

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
अंगद की तरह पैर जमाए हैं नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह लहार सीट पर, बीजेपी के सभी दांव पेंच अब तक रहे फेल, 35 साल से जीत रही कांग्रेस

LAHAR. लहार भिंड जिले की एक ऐसी विधानसभा सीट जो कांग्रेस भेद किला कहा जाता है, क्योंकि यहां पिछले 35 साल से कांग्रेस हारी ही नहीं है। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की इस सीट पर बीजेपी ने साम, दाम दंड भेद सबकुछ आजमा लिया लेकिन जीत नसीब नहीं हुई है।



सियासी मिजाज



लहार विधानसभा सीट का सियासी मिजाज 1990 से 2018 तक एक जैसा है। 1990 में आई राम लहर भी उनका बाल बांका नहीं कर सकी। 2003 में उमा की आंधी हो या 2013 में शिवराज मोदी की लहर गोविंद सिंह कांग्रेस का परचम लहाने में कामयाब रहे हैं। मथुरा प्रसाद महंत इस सीट पर बीजेपी के इकलौते विधायक रहे हैं और 1985 में उन्होंने चुनाव जीता था और उसके बाद गोविंद ने तीन बार महंत को मात दी 2003 में बीजेपी ने टिकट बदला कुछ नहीं हुआ। 2008 में तो बीजेपी तीसरे नंबर पर चली गई। 2013 और 2018 में रसाल सिंह ने टक्कर दी लेकिन जीत नहीं सके 



जातीय समीकरण



ठाकुर (भदौरिया), ओबीसी, ब्राह्मण मतदाता निर्णायक स्थिति में हैं। जैन समाज और मुस्लिम समाज के मतदाताओं का प्रभाव रहता है। कांग्रेस में गोविंद सिंह के अलावा कोई विकल्प नहीं है। दूसरी तरफ बीजेपी की बात करें तो रसाल सिंह के भाई योगेंद्र सिंह सक्रिय हैं। पिछली बार बीजेपी के अबंरीश ने बसपा से चुनाव लड़ा जिससे बीजेपी की हार हुई। लहार सीट को जीतने के लिए बीजेपी हर बार मंथन करती है मगर नतीजा मुफीद नहीं होता। नेताओं का कहना है कि बीजेपी के बड़े नेता ही गोविंद सिंह को सपोर्ट करते हैं।



यह भी पढ़ेंः अटेर सीट पर कोई भी लगातार दो बार नहीं जीता, क्या इस बार मिथक टूटेगा, पूर्व विधायक हेमंत कटारे पर लगे थे रेप के आरोप



मुद्दे



 जहां तक मुद्दों की बात करें तो लहार अभी भी विकास की बाट जोह रहा है। बेरोजगारी दूर करने के कोई ठोस उपाय नहीं हुआ। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी हालात ठीक हैं।  रेत का अवैध खनन भी यहां का बड़ा मुद्दा जहां लोगों की खेती बर्बाद हो गई। अब लहार में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुद्दों पर बात नहीं होती बल्कि इस पर होती है कि गोविंद सिंह को हराया कैसे जाए



इसके अलावा द सूत्र ने इलाके के प्रबुद्धजन और पत्रकारों से बातचीत की और इस आधार पर कुछ और मुद्दे निकल आए।




  • 15 महीने की सरकार में आपके इलाके के कितने किसानों का कर्ज माफ हुआ, आंकड़ा बताएं ?


  • 15 महीने की सरकार में आपके इलाके के कितने युवाओं का बेरोजगारी भत्ता मिला ?

  • नेता-प्रतिपक्ष रहते अपने इलाके की किन प्रमुख समस्याओं को सत्र में उठाया, और उनका हल निकलवा सके ?

  • मूलभूत सुविधओं के लिए कितनी राशि 4 साल के कार्यकाल में खर्च की

  • लचर स्वास्थ्य सेवाओं, खराब शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए कितनी राशि अपनी निधि से खर्च की ?

  • गोविंद सिंह से जब इन सवालों पर बात की गई तो उन्होंने तमाम आरोपों को खारिज किया... 



  • MOOD_OF_MP_CG2022 #MoodofMPCG

     


    MP News मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव MP Assembly Election 2023 Madhya Pradesh Assembly Election mp election Govind Singh Mood of MP CG mp chunav Mood_of_MP_CG2022 Lahar assembly seat