विदिशा में कांग्रेस नेता से असामाजिक तत्वों ने की मारपीट, रस्सी से बांधकर घसीटा, हिंदू संगठन से सौंपा ज्ञापन

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
विदिशा में कांग्रेस नेता से असामाजिक तत्वों ने की मारपीट, रस्सी से बांधकर घसीटा, हिंदू संगठन से सौंपा ज्ञापन

अविनाश नामदेव, VIDISHA. सिरोंज के हिंदू समाज के अशोक जैन खर्चा को कुछ मुस्लिम समाज के व्यक्तियों ने रस्सी से बांधकर पीटा और सरेआम गालियां दी गई। इस घटना के समस्त हिंदू समाज में रोष व्याप्त है। नगर के अंदर असामाजिक तत्वों द्वारा शहर के अंदर सरेआम गुंडागर्दी और मारपीट करना गैरकानूनी है। सिरोंज शहर की गंगा जमुना तहजीब को खतरे में डालने का काम कुछ गुंडों द्वारा किया जा रहा है। इस मामले को लेकर हिन्दू संगठन ने मांग की है कि आरोपियों पर प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करे।



मारपीट की घटना का वीडियो वायरल



एमपी के विदिशा जिले के सिरोंज शहर के चर्चित कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के करीबी अशोक जैन "खर्चा" के साथ सोमवार दिनदहाड़े रोलपुरा चौराहे पर मारपीट की गई है। इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में कुर्सी पर बैठे खर्चा के साथ एक युवक मारपीट कर रहा है। दोनों के बीच बहस भी हो रही है। इसी बीच युवक खर्चा को कुर्सी से गिराकर रस्सी से बांधकर घसीटना शुरू कर देता है। 



यह खबर भी पढ़ें



मप्र के राजगढ़ में शराबबंदी को लेकर महिलाओं ने की नारेबाजी, हाथ में तख्ती लाठी लेकर ठेका पहुंची महिलाएं



जमीन विवाद को लेकर की मारपीट



मामले को लेकर खर्चा तुरंत थाने पहुंचे और अपनी चोटें दिखाई साथ ही एफआईआर दर्ज कराई। खर्चा ने बताया कि रोलपुरा वो इलाके में जमीन पर काम कर रहे थे। इसी दौरान अनवर खान बोरवाड़ी के मुल्लाजी और हरी शर्ट वाले ने उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। वहां पर राकेश गोहिल भी पहुंचा और उसने भी मारपीट की, पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 4 लोगों पर केस दर्ज किया है और उनको हिरासत में लिया गया है। 


memorandum submitted to Hindu organization MP News tied with a rope and dragged beaten up by anti-social elements Congress leader in Vidisha हिंदू संगठन से सौंपा ज्ञापन रस्सी से बांधकर घसीटा एमपी न्यूज असामाजिक तत्वों ने की मारपीट विदिशा में कांग्रेस नेता
Advertisment