/sootr/media/post_banners/ec3aaac78ab0acd536c897f2c021bf0253952d5fee0cf6f522fc87f49f3b0f9c.jpeg)
Jabalpur. संस्कारधानी में कांग्रेस द्वारा मोहब्बत की दुकान लगाई गई। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का ऐलान किया था। जिसके बाद से ही कांग्रेस का द्वारा लगातार इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सौरभ नाटी शर्मा ने बताया कि आज कांग्रेस द्वारा सम्पूर्ण देश में मोहब्बत बांटी जा रही है। कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पैदल यात्रा कर लोगों में मोहब्बत बांटी है, उनके ही संदेश को आज जबलपुर में सभी धर्मों के धर्म गुरुओं के एक मंच पर सांझा कर भाईचारे की मिसाल कायम की है और आमजन मानस में शांति एकता अखंडता का संदेश दिया गया है।
सभी धर्मों के धर्मगुरू आए एक मंच पर
इस कार्यक्रम में हिन्दू धर्म गुरु पंडित संजय तिवारी ‘शांडिल्य महाराज‘, ईसाई धर्म गुरु पास्टर राज इब्राहिम, मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना चाँद और सिख समुदाय के गोरखपुर गुरुद्वारा के प्रमुख राजेंदर सिंह छाबड़ा ने मंच साझा किया। इस कार्यक्रम में एक मंच से सभी धर्मों के प्रतीक चिन्ह के लॉकेट आम जन मानस को वितरित किए गए। कार्यक्रम में सभी समुदाय के धर्म गुरुओं ने देश मे कौमी एकता और शांति के लिए प्रार्थना की और कांग्रेस की मोहब्बत बांटने की इस पहल की सराहना की।
- यह भी पढ़ें
मोहब्बत से ही नफरत को हराया जा सकता है- महापौर
इस दौरान कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे महापौर जगत बहादुर अन्नू ने कहा कि कौमी एकता और भाईचारा संस्कारधानी जबलपुर की पहचान रही है। देश में जिस प्रकार का माहौल बनाया जा रहा है वह आपसी भाईचारे को चोट पहुंचा रहा है। अन्नू ने कहा कि सिर्फ मोहब्बत से ही नफरत को हराया जा सकता है।
कार्यक्रम में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू,विधायक विनय सक्सेना,दिनेश यादव, सम्मति सैनी,मनोज नामदेव,रुक्मणि गोंटिया,पप्पू वसीम,अभिषेक चिंटू चौकसे,रितेश बंटी गुप्ता,रविन्द्र गौतम,रिज़वान अली कोटी,सरबजीत सिंह नारंग,भावना निगम,अनुज श्रीवास्तव,प्रभा सिंह,शैलेश तिवारी,नीरज जायसवाल,मकयंक पौराणिक,सागर शुक्ला, देवकी पटेल,इमरान हुसैन,समर्थ मिश्रा, संदीप जैन,एड.राजेन्द्र मिश्रा,डॉ के के मिश्रा,अखिल मदान,राहुल रजक,श्याम सोलंकी,नीरज पटेल,राकेश गुप्ता,आशीष गुप्ता,जितेंद्र साहू,राजकुमार अग्रहरि,आशीष जैन अजय सोंधिया,आशीष चौबे,जिनेन्द्र जैन,मुकेश रजक,कमलेश गुप्त,धर्मेन्द्र साहू आदि सैकड़ो कांग्रेसजन शामिल हुए।