भोपाल में बोले पूर्व सीएम कमलनाथ: कांग्रेस कार्यकर्ता छाती ठोककर जनता से बोले कि हमारी सरकार बन रही है

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
भोपाल में बोले पूर्व सीएम कमलनाथ: कांग्रेस कार्यकर्ता छाती ठोककर जनता से बोले कि हमारी सरकार बन रही है

अरुण तिवारी, BHOPAL. चुनावी साल में प्रवेश करते ही कांग्रेस ने अपनी चुनावी तैयारियों को धार देना शुरु कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर जिला प्रभारियों और सह प्रभारियों की अहम बैठक बुलाई गई। इस बैठक में कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से साफ कहा कि वे छाती ठोककर जनता से कहें कि हमारी सरकार बन रही है। कमलनाथ ने कहा कि इस तरह का फीडबैक पूरे प्रदेश से मिल रहा है। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल भी मौजूद थे। अग्रवाल ने कहा कि हमें एकजुटता के साथ चुनाव में जुटने की जरुरत है। 



तैनात होंगे पन्ना प्रभारी



बैठक में कमलनाथ ने कहा कि हम लोग मंडलम और सेक्टर पर पहले से ही काम कर रहे हैं और जल्द ही बूथ प्रभारी और पन्ना प्रभारी की भी नियुक्ति की जाएगी। कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी सिर्फ चुनावी घोषणाएं कर रही है, जिन्हें प्रदेश की जनता अच्छी तरह से समझ गई है। आप सब को जनता के बीच जाना है और संगठन को मजबूत करके यह चुनाव जीतना है। उन्होंने प्रभारियों से कहा कि आप सब की जिम्मेदारी है कि आप संगठन के हर पदाधिकारी और कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दें और उनकी क्षमता का अधिक से अधिक उपयोग करें। बैठक के दौरान सभी जिला प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की रिपोर्ट श्री कमलनाथ को सौंपी। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और एक-एक कार्यकर्ता और नेता कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस का संगठन मजबूत है और चुनाव से पहले हमें आवश्यकता है कि हम सब एकजुटता और उत्साह से चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। 



BJP ऑफिस के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लगाई



कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने प्रेस कान्फ्रेंस में फुटेज जारी करते हुए  आरोप लगाया कि दीनदयाल परिसर की दुकानें खाली कराने के लिए बीजेपी ने साजिश रची है। बीजेपी दफ्तर के बेसमेंट में पार्टी से जुड़े लोगों ने आग लगाई जिससे दुकानदारों का सामान जल गया। मिश्रा ने कहा ​कि भोपाल में प्रदेश बीजेपी कार्यालय को तोड़कर नया ऑफिस बनाया जा रहा है। राजधानी के 7 नंबर स्टॉप इलाके में पुरानी इमारत को गिराने का काम 4 दिन पहले शुरू हो चुका है। 1991 में बनाए गए BJP ऑफिस के साथ ही दुकानें भी बनाई गई थीं। नए ऑफिस निर्माण के लिए इन दुकानों को खाली कराने के लिए भी BJP की ओर से निर्देश दिए गए, लेकिन दुकानदारों ने दुकानें खाली करने से इनकार कर दिया है। कांग्रेस भी इन दुकानदारों के समर्थन में उतर आई है। केके मिश्रा ने BJP पर दुकानों में आग लगवाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। कांग्रेस की ओर से इसके CCTV फुटेज भी जारी किए गए हैं। बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर मिलाकर करीब 25 दुकानें हैं। आग से किसी दुकान को नुकसान नहीं हुआ, फायर बिग्रेड ने आग बुझा दी थी। इस मामले में दुकानदार भी नहीं बोल रहे हैं।


former CM Kamal Nath पूर्व सीएम कमलनाथ Congress state election in charge JP Agarwal Congress government in Madhya Pradesh कांग्रेस प्रदेश चुनाव प्रभारी जेपी अग्रवाल मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार