/sootr/media/post_banners/37d6d61d6c8d78e9fd8a0f31e53c4e356bc8d48e40f2fb75d8117322d8161ce9.jpeg)
संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर शहर कांग्रेस बिना शहराध्यक्ष के बिखरती जा रही है। हालत यह है कि कांग्रेस आईटी सेल ने सभी नेताओं को आदेश दिए कि वह सीएम शिवराज की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर विधानसभा, ब्लॉक स्तर पर मुख्यमंत्री शिवराज का पुतला दहन कर इसके फोटो, वीडियो हमें वाट्सअप नंबर 7974737510 पर भेजें। लेकिन इस संदेश के बाद भी इंदौर में एक भी कांग्रेसी विधायक, नेताओं ने इसे लेकर कोई प्रदर्शन नहीं किया। हालत यह है कि नेताओं को यही पता नहीं था कि यह माजरा क्या है और कौन सी टिप्पणी हो गई है, जिस पर यह करने के लिए कहा गया। इसी अजमंजस में कोई प्रदर्शन ही नहीं किया गया।
यह था मामला
सीएम शिवराज ने अपने एक बयान में कहा- मुझे आश्चर्य होता है कि कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता, पूर्व मुख्यमंत्री जब वह 2018 के पहले मुख्यमंत्री नहीं थे। चुनाव के पहले तब भी यह कह रहे थे कि मुसलमानों के पोलिंग बूथ पर 90 पर्सेंट वोट क्यों नहीं डलते? वो डलवाओ नहीं तो नुकसान हो जाएगा। उस समय का वीडियो दुनिया ने देखा। वो केवल क्या वोट बैंक मानकर काम करते हैं? क्या वोट के लिए भी लोगों को भड़काया जाएगा? धर्म और जातियों में। अभी परसों की घटना है वो एक समुदाय से कह रहे थे कि देश में प्रदेश में दंगे भड़क रहे हैं। कहां मध्यप्रदेश में दंगे भड़क रहे हैं? मध्यप्रदेश में कहां अशांति है? लेकिन वोटों की भूख में आप इतने पागल हो गए कि मध्यप्रदेश को आप अशांति और वैमनस्यता की खाई में झोंकना चाहते हैं। क्या आप मन ही मन यह कामना करते हैं कि दंगे भड़क जाएं।
यह खबर भी पढ़ें
उधर... विजयवर्गीय का उनके बेटे की विधानसभा में पुतला जला
उधर महिलाओं को उनके पहनावे को लेकर शूर्पनखा का बयान देने वाले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान को लेकर जरूरी कांग्रेसी हरकत में आए। महिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष साक्षी डागा ने उनके पुत्र आकाश विजयवर्गीय की विधानसभा तीन में राजबाड़ा पर विरोध स्वरूप कैलाश विजयवर्गीया का पुतला दहन किया, इस दौरान पुलिस से झूमाझटकी भी हुई। कांग्रेस प्रवक्ता संतोष गौतम ने कहा कि जिस देश का प्रधानमंत्री महिलाओं को लेकर गलत शब्दों का प्रयोग कर चुके हों, उनकी पार्टी के नेतों से हम महिला सम्मान की अपेक्षा कैसे कर सकते हैं। विजयवर्गीया का बयान उसी कुंठित मानसकिता वाला है। बेटी बचाओ और लाड़ली बना जैसे खोखले नारे, जुमले हैं।
बचाव में आई मंत्री ऊषा ठाकुर
हालांकि उधर बीजेपी विधायक और मंत्री उषा ठाकुर ने विजयवर्गीय के बयान का बचाव किया और कहा कि हमारे वस्त्र इतने शालीन और सभ्य होने जाहिए कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर हमें देखकर किसी के भी मन में कोई दुर्भावना जन्म ना ले। यदि कोई वैदिक सत्य सनातन पंरपराओं का पालन नहीं कर रहा, उससे विपरीत दिशाओं में जाता है तो वे राक्षसी वृत्ति कहलाएगा।
पद के लिए दावेदारी सबकी, मैदान में कोई नहीं
इंदौर में कांग्रेस के तीन विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल औऱ् जीतू पटवारी है, वहीं विविध मोर्चे के पदाधिकारी नेता है तो उधर शहराध्यक्ष पद की दौड में शामिल अरविंद बागड़ी, गोलू अग्निहोत्री से लेकर पूर्व शहराध्यक्ष विनय बाकलीवाल सहित नेताओं की लंबी फौज है, इसके बाद भी मैदान में सक्रियता तभी दिखती है जब पूर्व सीएम कमलनाथ इंदौर दौरे पर आते हैं।