देव श्रीमाली, GWALIOR. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के शासकीय बंगले पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन करते हुए उन्हें गरीबों के कनेक्शन काटे जाने का जिम्मेदार बताया और नसैनी भेंट करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री द्वारा विपक्ष में रहते बिजली कनेक्शन काटने के लिए नसेनी पर चढ़ने के अनेक अभियान चलाए थे अब वे खुद ऊर्जा मंत्री है तब गरीबों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं इसलिए फोटो लेकर नसैनी भेंट करने पहुंचे।
नसैनी लेकर पहुंचे प्रदर्शन
कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में आज कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता ऊर्जा मंत्री के घर नसैनी भेंट करने पहुंचे। सुनील शर्मा ने यहां प्रदर्शन के दौरान ऊर्जा मंत्री पर जमकर आरोप भी लगाए उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहते हुए बिजली कनेक्शन कटने पर खुद प्रद्युम्न सिंह तोमर नशेड़ी लेकर करेक्शन जोड़ने के लिए पहुंच जाते थे और आज गरीबों के विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे हैं। शर्मा ने कहा कि हमारा आंदोलन करने का मूल उद्देश्य यही है कि ऊर्जा मंत्री को उनके पुराने दिनों को याद कराया जाए ऊर्जा मंत्री केवल डायलॉग बाजी में आगे हैं लेकिन किसी गरीब की सुनवाई नहीं हो रही है जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार में परेशान हो चुकी है और मजबूरी में कांग्रेस पार्टी को जनता की आवाज को उठाने के लिए यह धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
यह खबर भी पढ़ें
प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेताओं ने दी गिरफ्तारी
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निवास पर यहां बड़ी संख्या में कांग्रेसी प्रदर्शन करने पहुंचे। प्रदर्शन के चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल भी यहां तैनात रहा और पूरे बंगले को सुरक्षाकर्मियों ने घेर कर रखा था। इस दौरान कांग्रेसियों द्वारा गिरफ्तारी भी दी गई और पुलिस द्वारा उन्हें विशेष गाड़ी में बिठाकर ऊर्जा मंत्री के बंगले के बाहर से गिरफ्तार कर हटाया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिसकर्मियों के बीच हल्की फुल्की धक्का-मुक्की भी हुई, लेकिन बल प्रयोग की नौबत नहीं आई।
ऊर्जा मंत्री ने कांग्रेस नेताओं पर ही साधा निशाना
कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथ लिया। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कांग्रेसी उन्हें वह सूची दें जिसमें किसी गरीब का कनेक्शन काटे जाने का उल्लेख हो कांग्रेसी किसके साथ हैं? बिजली चोरी करने वालों के साथ हैं या गरीब के साथ हैं। कांग्रेस सरकार में बिजली समस्या से प्रदेश की जनता परेशान हो चुकी है और खुद मुझे जनता की आवाज बनना पड़ा था और मैंने खुद गरीबों के कनेक्शन जोड़ने का काम किया था, लेकिन कांग्रेस नेता चुनाव के वक्त केवल राजनीति के लिए दिखावे का प्रदर्शन कर रहे हैं।