मध्यप्रदेश में पिछले चार-पांच दिनों से मूसलाधार बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश भर में कहीं बारिश रुक-रुक कर हो रही है तो वहीं कुछ इलाकों में बारिश आफत बन गई है। बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित ग्वालियर और चंबल का क्षेत्र हो रहा है। यहां नदियों के उफान पर आ जाने के कारण आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में चंबल, पार्वती, टेम, कूनो और सिंध नदी उफान पर है। नदियों का पानी पुल पर आ जाने से आवा-जाही के रास्ते बंद हों गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 48 से 72 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश में तेज बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने गुना, ग्वालियर, शिवपुरी समेत 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 10 जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में ऐसी है बारिश की स्थिति
गुना में मूसलाधार बारिश से पार्वती नदी उफान पर है। नदी के बाढ़ के पानी में सात गांव घिर गए है। ग्वालियर में भी लगातार हो रही बारिश से कॉलोनियों में पानी घुस गया है। बरसात के कारण सचिन तेंदुलकर रोड धंसक गई। वहीं पन्ना के अजयगढ़ कुछ देर लगातार मूसलाधार बारिश से पहाड़ों के पानी आ जाने की वजह से सड़कों पर मुसीबत आ गई। रोड पर खड़ी कई सारी मोटरसाइकिलें पानी के तेज बहाव में बहने लगीं।