/sootr/media/post_banners/3554bf3c9638e934019ae94f560b07b471c883565e704c8bd8cebed5e5d92376.png)
मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातर हो रही बढ़ोतरी ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। प्रदेशभर में कुछ दिनों से नए मिलने वाले संक्रमितों के मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि संक्रमण को काबू में करने के लिए टेस्टिंग रेट को बढ़ाया गया है, जिस वजह से नए संक्रमित मिल रहे हैं। लोगों की लापरवाही की वजह से भीसंक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।
8 दिनों में मिले करीब 100 नए मामले
स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किये गए कोरोना के नए आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में बीते 8 दिनों में तकरीबन 100 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के नए मामले सिर्फ बड़े शहरों में नहीं बल्कि जिलों में भी मिलने लगे हैं। सागर, पन्ना, छतरपुर, डिंडौरी, बालाघाट, खरगोन, सिवनी में भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।
कोरोना अभी हमारे बीच से गया नहीं है- स्वास्थ्य विभाग
कोरोना महामारी के एक बार फिर बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव बंसत कुर्रे का कहना है कि कोरोना अभी हमारे बीच से गया नहीं है। सरकार लगातार टेस्टिंग कर रही है, इसलिए नए एक-दो मामले सामने आ रहे हैं। इससे संक्रमितों को पहचान कर उनको आइसोलेट किया जा रहा है। नए मामलों को लेकर उन्होंने तीसरी लहर आने की भी आशंका जताई है।
पाबंदियां खत्म करने से बढ़ रहे केस ?
कोरोना की दूसरी लहर के बाद से दुकान, स्कूल और अन्य सार्वजनिक जगहों को दोबारा से खोला गया है। साथ ही में लोगों ने ढील मिलने के साथ ही लापरवाही दिखाना भी शुरू कर दिया है। सार्वजनिक जगह पर लोग बेपरवाह होकर बिना मास्क पहने घूम रहे हैं जिस वजह से भी केस बढ़ने लगे हैं।