/sootr/media/post_banners/5fdf6b1d5ed6c08c5a3133b2f245ccb99d329a421813b22d4a77700c73ee8174.jpeg)
Mumbai. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने सोमवार को शादी के 7 फेरे ले लिए। मुंबई में आयोजित पारंपरिक शादी समारोह में मिताली पारुलकर के साथ उन्होंने मराठी परंपरानुसार विवाह रचाया। दोनों के विवाह की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है, जो कि सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। 31 बसंत पूरे कर चुके शार्दुल संगीत और हल्दी की रस्म को इन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। इस शादी समारोह में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर समेत कई क्रिकेटर्स शामिल हुए।
साल 2021 में शार्दुल और मिताली की सगाई हो चुकी है। इन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के मनोरंजन सेंटर में सगाई समारोह रखा था। जिसमें शार्दुल के कई करीबी भी शामिल हुए थे। शार्दुल ठाकुर ने साल 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया था, वे भारत के लिए 8 टेस्ट खेल चुके हैं, वहीं 34 वनडे और 25 इंटरनेशन टी-20 में उन्हें खेलने का अवसर प्राप्त हो चुका है। जिसमें अब तक वे 99 विकेट ले चुके हैं और 621 रन भी बना चुके हैं।
- ये भी पढ़ें
बेकिंग बिजनेस वूमन हैं मिताली
शार्दुल ठाकुर आज भारत के नामचीन स्पोर्ट्सपरसन हैं लेकिन मिताली पारुलकर को ज्यादा लोग नहीं जानते। मिताली एक बेकिंग का बिजनेस रन करती हैं। वे ठाणे में द बेक्स नाम का स्टार्टअप रन करती हैं। उन्हें सोशल मीडिया से काफी लगाव है। यही कारण है कि उनके इंस्टाग्राम पर 5 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। हालांकि मिताली लाइमलाइट में रहना ज्यादा पसंद नहीं करतीं। उनका इंस्टा अकाउंट पर्सनल है और केवल करीबी दोस्त और फैमिली के लोग उन्हें फॉलो कर सकते हैं।
A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)
इससे पहले टीम इंडिया के केएल राहुल परिणय सूत्र में बंध चुके हैं। उनकी शादी भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही थी। भारत की क्रिकेट टीम समेत करोड़ों क्रिकेट प्रशंसक शार्दुल को इस नई जर्नी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। द सूत्र भी अपनी पूरी टीम की ओर से इस क्रिकेट सितारे और उनके बेटर हाफ को परिणय सूत्र में बंधने पर शुभकामनाएं देता है।