BHOPAL. तीन दिवसीय महर्षि कप टूर्नामेंट का आयोजन 3 जनवरी से अंकुर स्पोर्ट्स ग्राउंड पर शुरू हुआ किया। कार्यक्रम की खास बात यह है कि इसमें सामान्य हिंदी या अंग्रेजी की जगह संस्कृत में कमेंट्री होती है। है। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए भोपाल, उज्जैन, सीहोर, रायसेन समेत पूरे मध्यप्रदेश की 12 टीमें आई हैं। स्पर्धा का समापन 6 जनवरी को होगा। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21 हजार रुपए और ट्रॉफी दी जाएगी। उप-विजेता टीम को 11 हजार रुपए और ट्रॉफी मिलेगी। तीसरी नंबर पर रहने वाली टीम को 51,00 रुपए दिए जाएंगे। कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी खेल प्रकोष्ठ की ओर से किया जा रहा है।
लोवर और टी-शर्ट की जगह धोती-कुर्ता पहने थे खिलाड़ी
क्रिकेट की पिच पर खिलाड़ी लोवर और टी-शर्ट की जगह धोती-कुर्ता पहने थे। कॉमेंट्री से लेकर अंपारिंग तक संस्कृत भाषा में ही हो रही थी। धोती-कुर्ता में खिलाड़ियों को मैदान में भागते देख दर्शक भी रोमांचित हो उठे। ऐसा ही रोमांच अगले दो दिन और देखने को मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें...
पिछले दो साल से हो रहा आयोजन
पिछले 2 साल से ये प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं। इससे पहले इस प्रतियोगिता में भोपाल की टीमें ही भाग लेती थी। इस साल से इसे प्रदेश स्तर पर आयोजित किया गया। संस्कृत विद्यालयों के बच्चे जो वेदाचार और कर्मकांडी ब्राह्मण हैं, उन्होंने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। इसमें भग्वताचार्य भी आए हैं।
वैदिक मंत्रों के साथ हुई प्रतियोगिता की शुरुआत
सुबह 11.15 बजे मंत्रोच्चार के साथ टूर्नामेंट शुरू हुआ। आयोजकों, खिलाड़ियों के साथ अन्य लोगों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कॉमेंट्री संस्कृत में होने पर खेल और रोचक हो गया। प्रदेशभर से टीमों को प्रोत्साहन के लिए दर्शक भी कार्यक्रम में आए।