जितेंद्र सिंह, GWALIOR. ग्वालियर में फार्मा कंपनी की शिकायत पर क्राइम ब्रांच की टीम ने नकली शक्तिवर्धक और आयुर्वेदिक दवाओं का जखीरा पकड़ा है। मौके से लाखों की कीमत की नकली दवाइयां बरामद हुई हैं। पुलिस ने नकली दवा बनाकर बेचने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आयुष विभाग की टीम को बुलाकर बरामद दवा की जांच करवाई जा रही है। इसके साथ ही आरोपी से पूछताछ चल रही है, जिससे पता चल सके कि उसने नकली दवा कहां-कहां सप्लाई की हैं।
असली कंपनी की शिकायत पर कार्रवाई
एम. सत्यम फार्मेसी ने ग्वालियर अपराध शाखा में शिकायत की थी कि उनकी कंपनी के नाम से हूबहू बनाकर नकली दवा बाजार में कोई बेच रहा है। हेल्थ पाउडर में मिलावट कर बेचा जा रहा है, जो मानव जीवन के लिए हानिकारक है। कंपनी की शिकायत पर थाना थाटीपुर में टीआई विनय शर्मा और केके पाराशर की टीम बनाई गई थी। रविवार शाम को नकली दवा बनाकर बेचने वालों का एक साथ पुलिस के गिरफ्त में आ गया, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने गोदाम पर छापा मारा, जहां से लाखों की कीमत की नकली दवा बरामद हुई हैं।
यह खबर भी पढ़ें
बाजार में 40 से 50 रुपए सस्ती नकली दवाइयां
आरोपी असली कंपनी के नाम से नकली दवा बनाकर बाजार में 40 से 50 रुपए कम कीमत में बेचते थे। कीमत कम होने और मुनाफा ज्यादा मिलने के चक्कर में दुकानदार आसानी से ऑर्डर दे देते थे। अभी तक गिरोह बाजार में लाखों रुपए का माल खपा चुका है।
किराए के फ्लैट में बनाया गोदाम
नकली दवा बनाकर बेचने वालों ने पुलिस की नजर से बचने के लिए शशि अपार्टमेंट में किराए पर फ्लैट लेकर उसमें नकली दवा बनाने और उसे पैकिंग करने का काम करते थे। फ्लैट में ही उन्होंने गोदाम भी बना रखा था, जहां से पुलिस ने लाखों का माल बरामद किया है। इसके साथ ही मौके से खाली डिब्बे और पैकिंग का सामान भी बरामद हुआ है।