डबरा में BJP नेता के पोते की हत्या के बाद TI को हटाने पर अड़ीं इमरती देवी, सिंधिया से फोन पर की शिकायत; 2 घंटे के अंदर तबादला

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
डबरा में BJP नेता के पोते की हत्या के बाद TI को हटाने पर अड़ीं इमरती देवी, सिंधिया से फोन पर की शिकायत;  2 घंटे के अंदर तबादला

मनोज चौबे, DABRA (ग्वालियर). डबरा में BJP नेता के पोते की हत्या के बाद TI को हटाने पर इमरती देवी अड़ गईं। इस मामले में उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया से फोन पर शिकायत की। इमरती की शिकायत के 2 घंटे बाद ही थाना प्रभारी विनायक शुक्ला का तबादला कर दिया गया है। डबरा शहर में लगातार लूटपाट, चोरी और अन्य अपराध में अंकुश नहीं लगा पाने और आए दिन बढ़ रहे अपराध के ग्राफ के कारण थाना प्रभारी विनायक शुक्ला को हटाकर केपी यादव को डबरा शहर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। ग्वालियर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने ट्रांसफर का आदेश जारी कर दिया है।



ये था मामला



ग्वालियर के डबरा में बीजेपी के प्रशांत बघेल की हत्या हुई है। हत्याकांड को लेकर मृतक के परिजनों में आक्रोश है। पूर्व मंत्री और लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी ने शासन और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वे मृतक के परिजनों के साथ धरने पर बैठ गई है। उनके साथ बघेल समाज के हजारों लोग सड़कों पर उतरे और न्याय की मांग की। धरना प्रदर्शन में पूर्व मंत्री इमरती देवी शामिल हुईं। यहां उन्होंने घटना के आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की। इसके साथ ही आरोपियों के घर को तोड़ने की अपील की। हंगामे की जानकारी के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।



यह खबर भी पढ़ें






परिजनों ने थाने का किया घेराव



इधर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा मच गया है। परिजनों ने शव रखकर थाना का घेराव कर दिया है। नाराज लोग थाने के बाहर शव रखकर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। पूर्व मंत्री इमरती देवी भी थाने पहुंची है। आक्रोशित लोग आरोपियों के मकान तोड़ने की मांग कर रहे हैं। डबरा सिटी पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है इनमें जसपाल सरदार, सत्ता शाह, शिवम जोशी, मोहित यादव, धर्मेंद्र और करण शामिल है।


MP News एमपी न्यूज Dabra TI transferred KP Yadav will be the new TI allegation of negligence डबरा टीआई का तबादला केपी यादव होंगे नए टीआई लापरवाही का आरोप