दमोह में बेटी की लगन लेकर गए दलित परिवार पर दबंगों ने किया हमला, पुलिस की मौजूदगी में कराया कार्यक्रम

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
दमोह में बेटी की लगन लेकर गए दलित परिवार पर दबंगों ने किया हमला, पुलिस की मौजूदगी में कराया कार्यक्रम

DAMOH. दमोह के देहात थाना क्षेत्र के इमलाई गांव से एक दलित परिवार अपनी बेटी की लगुन लेकर तेजगढ़ थाना के एक गांव गए थे जहां कुछ दबंगों ने लड़की पक्ष के लोगों के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया वहीं पुलिस की मौजूदगी में लगुन कार्यक्रम संपन्न हुआ। 



लड़का पक्ष के लोगों ने इमलिया चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई है



इमलाई गांव से  हल्के अहिरवार अपने भाई महेश अहिरवार  व अन्य लोगों के साथ  अपनी बेटी की लगुन लेकर इमलिया चौकी के अन्तर्गत आने वाले वरबटा गांव गए हुए थे। जैसे ही दलित परिवार वरवटा गांव के  गंगाराम अहिरवार के घर पहुंचा और लगन कार्यक्रम शुरू हुआ तभी लड़की पक्ष के लोगों से  गांव के ठाकुर परिवार के लोगों का विवाद हो गया और उन्होंने लड़की पक्ष के लोगों के साथ मारपीट कर दी। बताया गया है की मुठ्ठू ठाकुर, छोटू ठाकुर, पुष्पेन्द्र ठाकुर, गोविंद ठाकुर, विश्राम ठाकुर, लल्लू ठाकुर, चन्द्रभान ठाकुर,उत्तम ठाकुर, भोला ठाकुर सहित अन्य लोग गंगाराम के  घर पहुंचे और इमलाई से वरवटा गये लड़की पक्ष के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी।  दलित परिवार अपनी जान बचाकर वरवटा से भागे और सीधे इमलिया चौकी पहुंचे वहीं घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।



यह खबर भी पढ़ें






पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर अपनी मौजूदगी में कार्यक्रम कराया



लड़के के पिता गंगाराम अहिरवार ने बताया की उनके घर दमोह से लड़की पक्ष के लोग लगुन लेकर आए थे। तभी गांव के कुछ लोगों ने दबंगई दिखाते हुए लड़की पक्ष के लोगों के साथ मारपीट कर दी। इसलिए सभी लोग रिपोर्ट लिखने इमलिया चौकी आए है। सूचना मिलने के बाद इमलिया चौकी प्रभारी आनंद अहिरवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में लगुन कार्यक्रम संपन्न कराया साथ ही आरोपियों पर मामला दर्ज किया। वहीं इस घटना में योगेंद्र अहिरवार और महेश अहिरवार के घायल होने के कारण इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।


Lagun program सीजी न्यूज presence of police दबंगों ने किया हमला CG News लगुन कार्यक्रम दमोह में दलित परिवार Dalit family in Damoh attacked by bullies पुलिस की मौजूदगी
Advertisment