संजय गुप्ता, INDORE. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के भतीजे मनु विजयवर्गीय की शादी के रिसेप्शन में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे। रिसेप्शन का आयोजन दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के निवास पर हो रहा है। पीएम मोदी आने के साथ ही सीधे मंच पर गए और वहां वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
रिसेप्शन में अडानी और कमलनाथ भी पहुंचे
इस दौरान विजयवर्गीय का पूरा परिवार भी खुद को पीएम मोदी के पास जाने से नहीं रोक पाया और मंच पर सभी परिजन एक साथ जमा हो गए और पीएम ने भी सभी के साथ मंच पर फोटो खिंचवाए। इसके बाद विजयवर्गीय पीएम को छोड़ने के लिए उनके साथ मंच से नीचे उतरे और बाहर तक गए। इस आयोजन में कई केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, नरेंद्र तोमर सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। मनु कैलाश विजयवर्गीय के भाई विजय के पुत्र है। आयोजन में एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी भी पहुंचे थे। इसके अलावा मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ, केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल, झारखंड से शिबू सोरेन सहित अन्य नेता थे।
यह खबर भी पढ़ें
इंदौर से भी बीजेपी-कांग्रेस के नेता पहुंचे
इस आयोजन के लिए विजयवर्गीय ने सभी को ई-कार्ड ही भेजा था। साथ ही फोन करके भी आमंत्रित किया था। इंदौर से भी कई बीजेपी नेता दिल्ली पहुंचे ही थे। पूर्व महापौर इंदौर कृष्ण मुरारी मोघे, बीजेपी प्रवक्ता जेपी मूलचंदानी के साथ ही कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल सहित कई नेता भी दिल्ली में पहुंचे हुए हैं।
पुणे की एंबे वैली में हुई थी शादी
दिसंबर के पहले सप्ताह में ही मनु की शादी हुई थी और इसका आयोजन काफी पारिवारिक रहा। पुणे की एंबे वैली में यह आयोजन हुआ और इसमें विजयवर्गीय के करीबी 300 पारिवारिक सदस्य और वधू पक्ष से 150 सदस्य ही आमंत्रित थे। बाद में अब यह दिल्ली में रिसेप्शन का आयोजन कराया जा रहा है।