/sootr/media/post_banners/95b38dbefb270821febd2db631e533067030613d33eaa6d6723e613562592307.png)
गुना. यहां सोमवार, 25 अक्टूबर को नानखेंड़ी मंडी में डबल लॉक पर किसानों को खाद नहीं मिली। किसान नाराज हो गए और नानाखेड़ी मंडी गेट के सामने जाम लगा दिया। जाम की वजह से ग्वालियर, शिवपुरी की ओर जाने वाला रास्ता बंद हो गया। किसानों की मांग है कि जब तक उन्हें खाद नहीं मिलेगी वे तब तक नहीं हटेंगे। SDM, CSP, तहसीलदार समेत प्रशासनिक और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। किसानों को समझाने की कोशिश की जा रही है।
किसानों ने सीएम का फूंका पुतला
गुस्साएं किसानों ने ट्रैक्टर ट्रॉली और वाहनों को नानाखेड़ी मंडी के बाहर एबी रोड पर लगाकर चक्काजाम किया। दोपहर 12.30 बजे तक चले चक्काजाम के दौरान गुस्साएं किसानों ने सीएम का पुतला फूंका। एडीएम से लेकर एसडीएम और पुलिस अधिकारियों ने किसानों को समझाइश देकर कहा कि 31 अक्टूबर को उनको खाद मिलेगी, तब जाकर किसानों ने चक्काजाम खोला। किसानों का कहना है कि उन्हें DAP की जरूरत गई। लेकिन कई दिनों तक चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल रहा है। 8-8 दिन से वो चक्कर लगा रहे हैं।