/sootr/media/post_banners/4220a76375810cc0106896900b1f299c490d77c3d4f9df3d71e20130aa589bd8.jpeg)
संजय गुप्ता, INDORE. श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की बावड़ी में हुई 36 मौतों के बाद नगर निगम ने अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई कर दी है। लेकिन इसे लेकर हिंदू संगठनों ने पुलिस, प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार रात को हिंदू संगठनों ने मधुरिमा चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया, कानून, वहीं मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। हिंदू संगठनों का कहना था कि हमने मज्सिद, मजार और दरगाह के अतिक्रमण हटाने के लिए 24 घंटे का समय दिया था लेकिन इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसी की मांग को लेकर यह धरना प्रदर्शन हो रहा था। मंगलवार से हमने चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है, यदि कार्रवाई नहीं होती है तो हमे खुद आगे आकर यह करना होगा। पुलिस ढक्कन वाला कुआं एरिया में भी लगाई गई है।
विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्य आए मैदान में
इस मामले को लेकर विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्य अपने हिंद रक्षक संगठन के साथ मैदान में उतर आए हैं। उन्होंने इसे लेकर कलेक्टर को पत्र लिखा है और इसमें कुछ जगह के फोटो और पते अटैच करते हुए कहा है कि यहां भी अतिक्रमण हुआ है और कई लोग आते हैं, तो इन्हें भी हटाया जाए। ढक्कन वाला कुआं पर नाममात्र की कार्रवाई की गई, वहीं श्री बेलेश्वर मंदिर को तीन दिन के भीतर ही पूरा तोड़ दिया गया। इन सभी अतिक्रमण वाली जगहों पर भी उसी तरह की कार्रवाई की जाए।
यह खबर भी पढ़ें
पहले कार्रवाई नहीं कर और अब कार्रवाई से निशाने पर निगम
नगर निगम के खिलाफ इस पूरी घटना से लोग नाराज है। श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर को 30 जनवरी को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया लेकिन फिर कार्रवाई नहीं हुई, नतीजतन बावड़ी हादसे में 36 लोगों की मौत। इससे लोग नाराज ही थे कि निगम ने तीन दिन बाद कार्रवाई करते हुए पूरे मंदिर को और इसके पास बन रहे नए मंदिर को पूरी तरह से ढहा दिया हालांकि इस दौरान बगीचे में ही बने पार्षद कार्यालय को बख्श दिया गया। हालांकि, वहां से बीजेपी और पार्षद के पोस्टर हटाकर उसे सर्वेंट क्वार्टर के रूप में बताने की कोशिश की गई। मंदिर पर हुई इस कार्रवाई के बाद हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोल लिया है और वह इसे धर्म विशेष के आस्था केंद्र पर हमले के रूप में बता रहे हैं औऱ् मांग कि ऐसा अन्य धर्मस्थल के अतिक्रमण पर भी कार्रवाई की जाए।