/sootr/media/post_banners/0e059c0a503035aa8f0793d416aca64743d0ca90eea63d120cadbb866b618f59.jpeg)
INDORE. मध्य प्रदेश में खंडवा जिले में स्थित ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मंदिर प्रबंधन समिति के लोगों द्वारा भक्तों के साथ मारपीट की गई है। मंदिर में वीआईपी दर्शन के नाम पर भी श्रद्धालुओं के साथ फजीहत और दुर्व्यवहार होता है। वहीं भक्तों के साथ झूमाझटकी होने के बाद पुलिस को भी बीच बचाव के लिए आना पड़ा। काफी गहमा-गहमी के बाद पुलिस ने मामला शांत कराया।
मंदिर प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालियां निशान
बता दें कि ये कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के मामले मंदिर से सामने आ चुके है। बावजूद इसके यहां श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए दो चार होना पड़ता है। एक बार फिर से इस तरह का मामला सामने आने के बाद मंदिर प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालियां निशान लग गए है। बता दें कि 12 ज्योतिर्लिंग में से एक होने की वजह से यहां भारी संख्या में भक्तों का जमावड़ा लगता है। जिससे मंदिर अव्यसवस्था का आलम देखने को मिल जाता है।
यह खबर भी पढ़ें
उज्जैन महाकाल के सुरक्षाकर्मियों पर भी लगते रहे हैं आरोप
पिछले दिनों श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में जयपुर निवासी एक महिला ने सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया था। महिला ने लिखित आवेदन मंदिर समिति कार्यालय और महाकाल थाने में भी दिया था। श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में जयपुर राजस्थान की एक महिला श्रद्धालु के साथ मंदिर में पदस्थ सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा मारपीट करने की शिकायत मंदिर समिति की।
सुरक्षाकर्मियों ने दर्शन से मना करते हुए मारपीट कर दी
महिला का कहना था कि वह जब वह मंदिर में दर्शन करने गई तो सुरक्षाकर्मियों ने उसे दर्शन करने से मना करते हुए मारपीट कर दी। महिला को सुरक्षाकर्मी पुलिस चौकी लेकर भी पहुंचे थे। जहां से बाद में उसे महाकाल थाने पहुंचा दिया। मंदिर समिति के अधिकारियों ने महिला के आवेदन मिलने से इनकार किया है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us