विदिशा में अनिरुद्धाचार्य को धमकी देने वाले पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, ऐसे लोग गीदड़; दी चेतावनी- ''कभी सामने आना फिर...''

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
विदिशा में अनिरुद्धाचार्य को धमकी देने वाले पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, ऐसे लोग गीदड़; दी चेतावनी- ''कभी सामने आना फिर...''

VIDISHA. बीते दिनों प्रसिद्ध कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य को बीते दिनों पत्र के जरिए बम से धमकी दी गई थी। इसे लेकर बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री आग बबूला हो गए हैं। विदिशा में आयोजित कथा के दौरान पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य की मौजूदगी में कहा कि धमकी देने वाला गीदड़ है।



धीरेंद्र शास्त्री ने दी चेतावनी



पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि आप (अनिरुद्धाचार्य) वृंदावन धाम में भगवान श्री कृष्ण की सेवा कर रहे हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि विरोधी बड़े ही आपके पीछे लगे हैं। स्वभाववश हाथी चले बाजार और भौंके हजार सुनाया। उन्होंने कहा कि हमें मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि किसी ने आपको एक पत्र भेजा कि आप यदि करोड़ों रुपए नहीं देंगे तो बम से उड़ा देंगे। हम महाराज जी से प्रार्थना करेंगे कि गीदड़ों की भपकियों से शेर डरता नहीं है, ये गीदड़ है महाराज जी। हमारे भी पीछे कई लगे रहते हैं, हमने कहा कभी सामने आना फिर बताएंगे, कैसा कर देंगे। पंडित शास्त्री ने कहा कि ऐसी चीजें तो चलती रहती है, आपके रक्षक जगन्नाथ जी हैं। बागेश्वर पीठ आपके साथ है हम ऐसे लोगों की ठटरी बांध देंगे।



यह खबर भी पढ़ें






अनिरुद्धाचार्य ने किया था खुलासा



बता दें कि प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इस बात का खुलासा स्वयं कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य ने इंदौर में आयोजित कथा के दौरान व्यासपीठ से दी थी। उन्होंने श्रद्धालुओं के समक्ष कहा था कि उनकी सेवा करना किसी को अच्छा नहीं लग रहा है। उन्होंने कहा था कि वो अपनी अंतिम सांस तक धर्म की सेवा करते रहेंगे।



पं. धीरेंद्र ने कहा कि सभी देशवासियों को संगठित होने की जरूरत है



वो किसी की धमकी देने से रुकने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों को संगठित होने की जरूरत है। बता दें कि बीते दिनों अनिरुद्धाचार्य इंदौर के कनकेश्वरी धाम में कथा कर रहे थे कि इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्र के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इस धमकी को लेकर बागेश्वर के संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि धमकी देने वाला गीदड़ है।


MP News एमपी न्यूज Dhirendra Shastri मध्यप्रदेश में धीरेंद्र शास्त्री In Madhya Pradesh furious over threats to Aniruddhacharya such people are jackals warned to come forward again ऐसे लोग गीदड़ दी चेतावनी कभी सामने आना फिर