देव श्रीमाली, GWALIOR. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की मुश्किलें कम होती नजर नही आ रही है। ग्वालियर की एमपीएमएलए कोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान दिग्विजय सिंह के उस आवेदन को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने उनके ऊपर लगे आरोप में साक्ष्य के रूप में पेश की गयी उनके बयानों की सीडी की जांच की मांग की थी।
दिग्विजय के वकील ने प्रमाणिकता पर उठाए थे सवाल
आवेदन पर के दौरान दिग्विजय सिंह के वकील का कहना था कि जो सीडी पेश की गयी है, उसकी कोई प्रमाणिकता नही है जिससे उस सीडी की सत्यता सबित हो सके। वहीं अब इस मामले में कल फिर से सुनवाई की जाएंगी।
यह खबर भी पढ़ें
उनके वकील ने दिए दो आवेदन
आज कोर्ट रूम में दिग्विजय सिंह के बयान की सीडी को लेकर बहस होनी थी, लेकिन दिग्विजय सिंह के वकील ने सीडी को लेकर एक आवेदन और दूसरा अपना व्यक्तिगत आवेदन लगा दिया। कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। अब कल वुधवार भी इस पर सुनवाई जांरी रहेगी।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि याचिकाकर्ता एडवोकेट अवधेश भदौरिया ने एमपी एमएलए कोर्ट में एक परिवाद दायर किया है। इसमें दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने वर्ष 2019 में अपने भिंड दौरे के दौरान बयान दिया था कि एक बात मत भूलिए, जितने भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पाए गए हैं, वह भाजपा, आरएसएस व बजरंग दल से पैसे लेते रहे हैं। इसी बयान को आधार बनाकर एडवोकेट भदौरिया ने ग्वालियर कोर्ट में मानहानि का परिवाद दायर किया था जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया और कल इसमें याचिकाकर्ता द्वारा दिग्विजय सिंह के खिलाफ उनके द्वारा एक सीडी पेश की गई जिसमें वह बयान रिकॉर्ड है। उनका दावा है कि यह ही विवादित और मानहानिकारक बयान है। दिग्विजय सिंह के वकील ने इस सीडी की सत्यता पर सवाल उठाए थे।