आयुष्मान भारत योजना में हुए भ्रष्टाचार पर सीबीआई जांच को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने लिखा मुख्यमंत्री शिवराज को पत्र

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
आयुष्मान भारत योजना में हुए भ्रष्टाचार पर सीबीआई जांच को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने लिखा मुख्यमंत्री शिवराज को पत्र

BHOPAL. मध्यप्रदेश में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना में सैकड़ों करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार हुआ। इसकी जानकारी लेने के लिए जब विधानसभा प्रश्न पूछा गया तो शासन द्वारा गलत जानकारी प्रस्तुत की गई। इसको लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। 



वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमिताभ अग्निहोत्री ने की थी शिकायत



मध्यप्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमिताभ अग्निहोत्री का शिकायती पत्र संलग्न है। श्री अग्निहोत्री ने मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में केन्द्र सरकार की "आयुष्मान भारत योजना" में व्यापक स्तर पर सैकड़ों करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार होने तथा शासन द्वारा विधानसभा सचिवालय में पूछे गये प्रश्न की गलत जानकारी प्रस्तुत करने की शिकायत की है।



यह खबर भी पढ़ें



जबलपुर में प्रदर्शन के लिए 2000 के नकली नोटों से भरा घड़ा लेकर पहुंचे थे मध्यभारत मोर्चा कार्यकर्ता, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार



विधायक जयवर्धन सिंह ने उठाया था विधानसभा में सवाल



अमिताभ अग्निहोत्री ने बताया है कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रदेश के 627 अस्पताल स्वीकृत हैं। इनमें से अनियमितता के कारण 422 अस्पतालों को निलंबित कर दिया गया है। जबकि मध्यप्रदेश शासन ने माननीय विधायक जयवर्धन सिंह द्वारा पूछे गये प्रश्न क. 983 के उत्तर दिनांक 20.12.2022 को मध्यप्रदेश विधानसभा में 154 अस्पतालों की ही सूची दी गई है। आश्चर्य की बात है कि इतने बड़े घोटाले पर शासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की न ही अनियमितता करने वालों और उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज नहीं कराई गई। जबकि इस मामले में 500 करोड़ रुपए से अधिक की वित्तीय अनियमितताएं कर भुगतान किया गया है। 



भ्रष्टाचार में शीर्ष राजनेता और विभाग के अधिकारी भी शामिल है



इस भ्रष्टाचार में शीर्ष स्तर के राजनेता और विभाग के अधिकारी भी शामिल है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पार्टी के प्रवक्ता केके मिश्रा और अमिताभ अग्निहोत्री ने गरीबों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिये आयुष्मान भारत योजना बनाई गई है। प्रदेश में आपकी सरकार और चिकित्सा माफिया के गठजोड़ से हुए अरबों रुपयों के घोटाले में सीबीआई से जांच कराते हुए दोषियों और उन्हें संरक्षण देने वाले अधिकारियों / नेताओं पर कार्रवाई करने की मांग की है।



पूर्व सीएम दिग्विजय ने की सीबीआई जांच की मांग



publive-image



मेरा आपसे निवेदन है कि गरीब एवं मजदूर परिवारों को निशुल्क और बेहतर उपचार के लिये बनाई गई "आयुष्मान भारत योजना में मध्यप्रदेश में हो रहे अरबों रुपए के घोटाले और विधानसभा में पूछे गये प्रश्न की गलत जानकारी प्रस्तुत करने के प्रकरण की सीबीआई से जांच कराते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित को समुचित निर्देश प्रदान करने का कष्ट करें।

सहयोग के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।


MP News एमपी न्यूज Corruption in Madhya Pradesh मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार आयुष्मान भारत योजना Ayushman Bharat scheme CBI investigation of corruption Digvijay Singh wrote a letter to Shivraj भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच दिग्विजय सिंह ने लिखा शिवराज को पत्र