जबलपुर में डीआरएम दफ्तर के चक्कर लगा रहे दिव्यांग, सर्टिफिकेट के बावजूद नहीं बन रहा कंसेशन पास, भटक रहे अन्य जिलों के दिव्यांग 

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में डीआरएम दफ्तर के चक्कर लगा रहे दिव्यांग, सर्टिफिकेट के बावजूद नहीं बन रहा कंसेशन पास, भटक रहे अन्य जिलों के दिव्यांग 

Jabalpur. बुजुर्गो को यात्री किराए में छूट देने से कतरा रहा रेलवे अब दिव्यांगों को भी किराए में छूट देने से कतराने लगा है। दरअसल जबलपुर रेल मंडल में संभाग के अनेक जिलों से आने वाले दिव्यांग कंसेशन पास के लिए भटक रहे हैं। बीते कई माह से ऐसे अनेक दिव्यांग परेशान हैं जो कंसेशन पास के लिए आवेदन दे चुके हैं लेकिन अब तक रेलवे ने उन्हें पास जारी नहीं किए हैं। 



सर्टिफिकेट है फिर भी अधिकारी कर रहे आनाकानी




दिव्यांगों का कहना है कि उनके पास जिला अस्पताल से 40 फीसद से ज्यादा का दिव्यांगता सर्टिफिकेट है, लेकिन रेलवे डिस्काउंट पास जारी नहीं कर रहा। पास के लिए भटक रहे दिव्यांग संभाग के अन्य जिलों से जबलपुर रेल मंडल के दफ्तर में कई बार फेरा लगा चुके हैं। लेकिन उनकी आज तक सुनवाई नहीं हो पाई है।  हर बार अधिकारी दस्तावेजों का वैरिफिकेशन कराने की बात कहकर उन्हें चलता कर देते हैं। 




  • यह भी पढ़ें 


  • सिवनी के पेंच में मां से बिछड़ा 4 महीने का बाघ शावक, प्रबंधन ने रेस्क्यू कर पिंजड़े में रखा, मां से मिलाने के चल रहे प्रयास



  • कुछ दिव्यांगों का कहना है कि वह रेलवे डिस्काउंट पास के लिए पिछले कई महीनों से नरसिंहपुर से जबलपुर, जबलपुर से नरसिंहपुर के चक्कर लगा रहे हैं। उनका कहना है कि आवेदन किए 6 महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है लेकिन रेलवे के अधिकारी रेल पास जारी नहीं कर रहे हैं। दिव्यांगों का कहना है कि रेलवे के अधिकारी कागज वेरिफिकेशन की बात करके उन्हें बैरंग लौटा देते है।



    रेलवे में नहीं चलता सीएम हेल्पलाइन का दखल




    दिव्यांगों ने कहा कि उनकी इस समस्या का निवारण सीएम हेल्पलाइन के जरिए भी नहीं हो सकता, क्योंकि रेलवे केंद्र सरकार के अधीन आता है। दिव्यांगों का कहना था कि आखिर वे अपनी इस समस्या को कहां उठाएं ताकि उन्हें रेल यात्रा में छूट की सुविधा का लाभ मिल सके।  बता दें कि रेलवे दिव्यांग पैसेंजर और उनके केयर टेकर के किराए में भारी छूट देता है। 


    Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Railway Concession Pass Divyang getting worried DRM office going round रेलवे कंसेशन पास दिव्यांग हो रहे परेशान डीआरएम दफ्तर के लगा रहे फेरे