मप्र समेत कई राज्यों में मौसम के बदले मिजाज, सुबह धूप खिली, गरज के साथ बूंदाबांदी, 23 अप्रैल तक ऐसा ही रहेगा, अप्रैल में लू नहीं

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
मप्र समेत कई राज्यों में मौसम के बदले मिजाज, सुबह धूप खिली, गरज के साथ बूंदाबांदी, 23 अप्रैल तक ऐसा ही रहेगा, अप्रैल में लू नहीं

BHOPAL.  रात में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बूंदाबांदी, सुबह बादलों से झांकता सूरज और फिर बादल, बूंदाबांदी। यह मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मौसम का हाल है। हालांकि, प्रदेश के कई शहरों में गुरुवार, 20 अप्रैल को गर्मी से राहत ही मिलने वाली है। सूर्य ग्रहण हमारे देश में तो दिखाई नहीं दे रहा, लेकिन इसका असर जरूर महसूस किया जा रहा है। उधर, नर्मदापुरम के पिपरिया में बुधवार को थोड़ी देर तेज बारिश हुई थी। हालांकि चंबल, बघेलखंड और बुंदेलखंउ में तेज गर्मी  पड़ रही है। बुधवार को खजुराहो सबसे गर्म रहा, जहां 44.5 डिग्री टेम्प्रेचर रहा। पड़ोसी राज्य यूपी से भी बूंदाबांदी की खबरें हैं।



मौसम क्यों बदल रहा, मौसम वैज्ञानिक ने बताया



भोपाल के मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि इस बार बारिश मुख्य रूप से पश्चिमी मध्य प्रदेश में कम होने की संभावना है। अभी जो मौसम में बदलाव हो रहे हैं, उसकी वजह पाकिस्तान-अफगानिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ, पंजाब के आसमान में बना चक्रवाती घेरा और महाराष्ट्र से तमिलनाडु तक जा रही ट्रफ लाइन है। इंदौर, भोपाल, इंदौर खासकर महाराष्ट्र से लगे जिलों में एक्टिविटी ज्यादा है। इन हिस्सों में बारिश तो कम हो रही है, लेकिन गरज-चमक ज्यादा है। इसकी वजह ये है कि ज्यादा नमी नहीं मिल रहीं। आसमान में एक-डेढ़ किमी ऊपर जाने पर अरब सागर से मॉइश्चर मिल रहा है। उत्तरी मप्र में बारिश वाली एक्टिविटी नहीं हो रही।



मौसम वैज्ञानिक ने ये भी बताया कि पश्चिमी विक्षोभ आगे जाएगा, इससे नॉर्थ-वेस्टर्नली विंड से जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तरी इलाकों में बादल-पानी हो सकता है। मप्र में अगले तीन दिन तक आंशिक बादल रहेंगे, लिहाजा तापमान में कमी आएगी। मध्य प्रदेश के अधिकांश (एक-दो स्थानों को छोड़कर सागर, नौगांव) हिस्सों में अप्रैल के आखिर में लू की स्थिति नहीं बनेगी।



publive-image



भोपाल, इंदौर, उज्जैन में बारिश की संभावना



मौसम वैज्ञानिक एसएन साहू ने बताया कि प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव हैं। साउथ राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का घेरा है। इसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। बुधवार, 19 अप्रैल को भोपाल, बड़वानी, सीहोर, इंदौर, झाबुआ, रायसेन, बैतूल, अलीराजपुर, धार, विदिशा, खरगोन में मौसम बदला सा रहा। यहां बूंदाबांदी हुई। गुरुवार, 20 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।



भोपाल में आज ऐसा रहेगा मौसम



भोपाल में गुरुवार, 20 अप्रैल को हल्की बारिश होने के आसार हैं। 21 और 22 अप्रैल को मौसम बदला रहेगा। दोपहर बाद बादल छाएंगे। 22 अप्रैल को भी हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।



प्रदेश में कब, कहां बारिश, आंधी और बादल रहेंगे




  • 20 अप्रैल : भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट।


  • 21 अप्रैल : राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला।

  • 17 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार



  • बुधवार, 19 अप्रैल को सीजन में पहली बार पारा इतना चढ़ा। नौगांव, सीधी, सतना, दमोह, रतलाम, नरसिंहपुर और खरगोन में तापमान 40-42 डिग्री के बीच रहा। प्रदेश के 17 शहरों में तापमान 40 डिग्री या इससे ज्यादा दर्ज किया गया। तेज गर्मी के चलते जबलपुर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, दमोह, नर्मदापुरम, छतरपुर, गुना, उज्जैन और शहडोल आदि जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है। 


    Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Weather in MP weather in Bhopal भोपाल में मौसम मप्र में मौसम cloudy weather in Bhopal strong heat in MP भोपाल में बादल छाए रहेंगे एमपी में तेज गर्मी