दमोह में बारिश के चलते सोसाइटी में पड़ा कई टन गेहूं भीगा, गेहूं को पानी से बचाने नहीं हैं कोई इंतजाम, अधिकारी उदासीन

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में बारिश के चलते सोसाइटी में पड़ा कई टन गेहूं भीगा, गेहूं को पानी से बचाने नहीं हैं कोई इंतजाम, अधिकारी उदासीन

Damoh. दमोह में 23 अप्रैल को हुई बारिश में दमोह रेलवे स्टेशन पर रखी गेहूं की सैकड़ों बोरियां पानी से गीली हो गई, जिससे शासन का अनाज अब खराब होने की स्थिति में पहुंच गया है। एफसीआई और अनाज परिवहन से जुड़े ठेकेदार की लापरवाही सामने आने के बाद इस नुकसान को छिपाने के लिए आनन फानन में रैक को भरना शुरू तो कर दिया गया है, लेकिन यह तय है कि अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचने तक यह गेहूं खराब हो जाएगा। जिसका नुकसान सरकार का होगा और लापरवाही पर भी पर्दा डाल दिया जाएगा।



बारिश के बाद भी नहीं दिया ध्यान



दरअसल एफसीआई द्वारा खरीदे गेंहू का परिवहन प्रदेश के बाहर किया जाना है। इसके चलते इन बोरियों को रेल्वे स्टेशन के प्लेटफॉर्म तक पहुंचाकर रेल्वे से रैक मिलने का इंतजार किया जाने लगा। ऐसे में बैमौसम बारिश के दौरान भी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए। रविवार को हुई  बारिश का दौर शुरु हुआ तो खुले में पड़ी यह बोरियां भी पानी से गीली हो गई। मौके पर कोई भी जिम्मेदार मौजूद नहीं था। जो इस परिवहन व्यवस्था के बारे में जानकारी दे या लापरवाही को रोक सके ।



यह भी पढ़ें 






बताया जा रहा है कि परिवहन का यह ठेका विदिशा के ठेकेदार राकेश जैन के पास है और उन्हें ही इन अनाजों की बोरियां को पानी से बचाव के इंतजाम करने थे, लेकिन बारिश के दौरान ठेकेदार और उसके प्रतिनिधि ना सिर्फ मौके से गायब थे बल्कि जानकारी के बाद भी उनके द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। वहीं दूसरी ओर इस एफसीआई को भी इस प्रक्रिया पर नजर रखते हुए अनाज की सुरक्षा सुनिश्चित करनी थी लेकिन एफसीआई के अधिकारी भी इस ओर उदासीन बने रहे जिसके चलते यह हालात सामने आए।



शासकीय अनाज के परिवहन कार्य से जुड़े विभाग और ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर नजर डाले तो अभी भी परिवहन के हालात काफी धीमे है। बताया जा रहा है कि अनाज की यह बोरियां प्लेटफॉर्म पर एक दिन पूर्व आ चुकी थी और ठेकेदार को 16 घंटे की अवधि दी गई थी जो रविवार सुबह 10 बजे खत्म हो गई थी। इस दौरान रेल्वे भी ठेकेदार को समय पर रैक उपलब्ध नहीं करा सका जिसके चलते कार्य वहीं रुक गया और बारिश होने से रही सही कसर भी पूरी हो गई। वही अनाज खराब होने के बाद महकमा हरकत में आया और शाम करीब 6 बजे रेल्वे ने रैक उपलब्ध कराया और इस दौरान एफसीआई की टीम भी वहां हालातों को देखने पहुंची। फिलहाल बोरियों को रैक में भरा जाने लगा है लेकिन कार्य की धीमी गति देख जानकार बताते है कि तय समय पर ठेकेदार द्वारा यह कार्य पूर्ण किया जाना अभी भी संभव नहीं है।



एकदूसरे पर जिम्मेदारी लाद रहे अफसर



स्टेशन मास्टर, दमोह जेएस मीणा का कहना है कि बोरियों को सुरक्षित रखना ठेकेदार की जिम्मेमेदारी है, हमारे द्वारा उसे शाम 6 बजे रैक उपलब्ध करा दिया गया है अब उन्हें निर्धारित समय में अपना कार्य करना होगा। दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने बताया की गोदाम से निकलने के बाद अनाज की जिम्मेदारी एफसीआई की होती है। मैं संबंधितों से समन्वय कर इस मामले में उचित कार्यवाही का प्रयास करता हूं।


अधिकारी उदासीन भीगा खुले में पड़ा गेहूं बारिश से बर्बादी officials indifferent wet wheat lying in the open Waste due to rain दमोह न्यूज़ Damoh News