/sootr/media/post_banners/2b74bfe167bebfff1abf94997e820b4082ba28060b473e1877133b2ce69dd4c2.jpeg)
Bhopal. मध्यप्रदेश में बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा के पटल पर आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की गई। सीएम शिवराज सिंह चौहान कहा कहना है कि आर्थिक सर्वेक्षण में आए तथ्य सिद्ध कर रहे हैं कि एमपी की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। राज्य का बजट और टैक्स कलेक्शन बढ़ता जा रहा है। वहीं विकास दर में भी 16.34 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।
सीएम ने बताया कि साल 2002 में प्रदेश का जीडीपी 71594 करोड़ से बढ़कर 13 लाख 22 हजार करोड़ रुपए हो गया है। प्रति व्यक्ति आय साल 2002 में 11718 रुपए थी जो साल 2022-23 में बढ़कर 1 लाख 40 हजार 5 सौ रुपए हो गई है। हम पर हमेशा कर्ज लेने के आरोप मढ़े जाते हैं, लेकिन आंकड़े बता रहा है कि पहले 39.5 प्रतिशत कर्ज लिया जाता था। साल 2021-22 में कर्ज प्रतिशत घटकर 22.6 फीसद हो गया है। 13.4 फीसद कृषि तो 30.22 फीसद लोन एमएसएमई क्षेत्र को दिया जा रहा है। वहीं 521 करोड़ से ज्यादा का लोन स्ट्रीट वेंडर्स को दिया जा चुका है।
कांग्रेस ला रही कटौती प्रस्ताव
सोमवार को विधानसभा में राज्यपाल द्वारा दिए गए अभिभाषण पर सदन में चर्चा हो रही है। विपक्षी दल कांग्रेस आज सदन में कटौती प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने राज्यपाल के अभिभाषण पर कटौती प्रस्ताव लाने की तैयारी का दावा किया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने राज्यपाल से जो भाषण दिलवाया, उसमें असफल योजनाओं का सफलतापूर्वक व्याख्यान है। राज्यपाल से सरकार ने केवल और केवल झूठी वाहवाही कराई है। वहीं सीधी बस दुर्घटना के संबंध में साथियों ने ध्यानाकर्षण लगाए हैं, जिन पर चर्चा कराने अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है।
- ये भी पढ़ें
राज्यपाल से कराया स्तुतिगान
राज्यपाल अभिभाषण पर विधायक कमलेश्वर पटेल बोले कि राज्यपाल सीधे और सरल व्यक्ति हैं। सरकार ने उनसे जिस तरह से स्तुतिगान कराया है, ये उनका अपमान है। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है लेकिन इक्का-दुक्का अधिकारियों के अलावा कोई अधिकारी मौजूद नहीं रहता, यह सरकार की गंभीरता को दर्शाता है। पटेल बोले हमारे साथी को हल लेकर सदन में प्रवेश नहीं दिया जाता उधर सीएम धारदार हथियार लेकर हेलिकॉप्टर में घूमते रहते हैं।
9 करोड़ का खिलाया खाना-पटवारी
उधर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि सरकार ने 9 करोड़ रुपए से 5 साल बीजेपी कार्यालय में खान-पान में खर्च कर दिया। जानकारी सार्वजनिक कर रहा हूं। एक ही प्रश्न 10 बार पूछा गया लेकिन सरकार जवाब नहीं दे पा रही। हर सवाल पर चाहे किसान कर्जमाफी का सवाल हो या फिर इन्वेस्टर मीट का हर सवाल के जवाब में जानकारी एकत्र कराए जाने का हवाला दिया जा रहा है। पटवारी ने कहा कि यह सरकार चोरी भी करती है, सीनाजोरी भी करती है। झूठ भी बोलती है और गुमराह भी करती है। उधर तरुण भनोत ने अर्जुन सिंह की मूर्ति के अनावरण का मुद्दा उठाया।