जबलपुर में पूर्व बिशप पीसी सिंह समेत 2 के ठिकानों पर पहुंची ED की टीम, मुंबई और नागपुर के ठिकानों पर भी दबिश

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में पूर्व बिशप पीसी सिंह समेत 2  के ठिकानों पर पहुंची ED की टीम, मुंबई और नागपुर के ठिकानों पर भी दबिश

Jabalpur. जबलपुर में सीएनआई से बर्खास्त बिशप पीसी सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उनके घर ईडी ने छापेमार कार्रवाई की है। बता दें कि बिशप पीसी सिंह पर ईओडब्ल्यू की कार्रवाई में विदेशी मुद्रा बरामद हुई थी और उन पर संस्था के रुपयों का गलत ढंग से लेनदेन करने की बात भी पड़ताल में सामने आई थी। जिसके बाद कई माह पहले भोपाल ईडी ने बर्खास्त बिशप पर फेमा और मनी लॉन्ड्रिंग के दो मामले दर्ज किए थे। 




  • यह भी पढ़ें


  • विदिशा में 60 फीट गहरे बोरवैल में गिरे 7 साल के बच्चे को बचाया नहीं जा सका, 24 घंटे चला ऑपरेशन नाकाम रहा



  • सूत्रों के मुताबिक ईडी ने मुंबई-नागपुर समेत जबलपुर में बिशप के ठिकानों पर छापा मारा है। बिशप के करीबी सुरेश जैकब के यहां भी ईडी की टीम पहुंची है। कार्रवाई घंटों से जारी है। हालांकि लोग पीसी सिंह के जेल से रिहा होने के इतने दिनों बाद डाले गए छापे पर आश्चर्य जता रहे हैं। 





    ईओडब्ल्यू कार्रवाई में यह हुआ था बरामद



    ईओडब्ल्यू ने बीते साल की गई छापेमार कार्रवाई में बिशप पीसी सिंह के घर से 6 लग्जरी वाहन, 81 लाख रुपए कीमत के जेवरात, 1 करोड़ 65 लाख रुपए नगद, 18 हजार 552 डॉलर, 118 पौंड जब्त किए गए थे। इसके अलावा कई कार्टून भरकर दस्तावेजों की बरामदगी की गई थी। साथ ही धर्मांतरण से जुड़ी संस्थाओं को शैक्षणिक संस्थाओं का पैसा अवैध रूप से दिए जाने के आरोप लगे थे। 

     


    Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ ED action on former bishop raids on many places FEMA and money laundering case पूर्व बिशप पर ED कार्रवाई कई ठिकानों पर मारे छापे फेमा और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला