सप्लाई बढ़ने से सोयाबीन, पाम और मूंगफली तेल में नरमी, जानें क्या रहेगी कीमत

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
सप्लाई बढ़ने से सोयाबीन, पाम और मूंगफली तेल में नरमी, जानें क्या रहेगी कीमत

Indore. सोयाबीन तेल और डीओसी में लगातार कमजोरी आने से सोयाबीन में भी गिरावट आ रही है। मध्यप्रदेश में प्लांटों की क्रशिंग के लिए सोयाबीन की आवक छुटपुट रूप से बनी हुई है। हालांकि अब प्लांटों की सोयाबीन खरीदी में रुचि कम है, जिससे सोयाबीन के दामों में तेजी की स्थिति नहीं बन पा रही है। महाराष्ट्र और राजस्थान में भी प्लांटों की सोयाबीन खरीदी कमजोर रहने और बिकवाली का दबाव बढ़ने के कारण प्लांटों द्वारा खरीदी भाव में कटौती की गई है।









सोयाबीन, पाम और मूंगफली तेल में नरमी





देशभर में सोयाबीन की दैनिक आवक एक लाख 75 हजार बोरी के करीब हो रही है। पर्याप्त स्टाक और कमजोर उपभोक्ता मांग के चलते सोयाबीन तेल में भी मंदी की स्थिति बनी हुई है। गुरुवार को इंदौर में सोयाबीन तेल 10 रुपये घटकर 1490-1495 पाम तेल इंदौर घटकर 1575 और मूंगफली तेल भी 10 रुपये घटकर 1610-1630 रुपये प्रति 10 किलो रह गया। मई में सोया तेल का इम्पोर्ट अप्रैल के 2.73 लाख टन से 1 लाख टन ज्यादा रह सकता है। व्यापारिक धारणा बढ़ती सप्लाई और कम डिमांड से सोया तेल में और मंदी की स्थिति बनी है।





लूज तेल: मूंगफली तेल इंदौर 1610-1630, मुंबई मूंगफली तेल 1620, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1490-1495, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1465-1470, इंदौर पाम 1575, मुंबई सोया रिफाइंड 1500, मुंबई पाम तेल 1480, राजकोट तेलिया 2540, गुजरात लूज 1590, कपास्या तेल इंदौर 1475, रुपये।





इंदौर में कपास्या खली: इंदौर बिना टैक्स भाव इंदौर 2225 देवास 2225, उज्जैन 2225, खंडवा 2200, बुरहानपुर 2200, अकोला 3325 रुपये के भाव बताए गए।







Indore News इंदौर समाचार Mp news in hindi मध्य प्रदेश समाचार Edible Oil Price Moongfali Oil Price Indore Oil Rates in Indore Soybean Oil Palm Oil rate Mustard Oil Sarso Oil Groundnut oil Cooking Oil Price इंदौर में तेल की कीमत तेल की कीमत खाने का तेल