कोरोना काल के बिजली बिल माफ होंगे, कॉन्स्टेबल भर्ती और किसानों से जुड़ी घोषणाएं

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
कोरोना काल के बिजली बिल माफ होंगे, कॉन्स्टेबल भर्ती और किसानों से जुड़ी घोषणाएं

भोपाल. सरकार ने आम लोगों की बड़ी राहत दी है। कोरोना काल के बिजली बिल (Electricity Bill) माफ होंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj) ने बजट सेशन में इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 88 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं का रु. 6 हजार करोड़ का बकाया बिल माफ किया जाएगा। साथ ही सरकार ने डिफॉल्टर किसानों को बड़ी राहत दी है। शिवराज ने बताया कि कमलनाथ सरकार के दौरान किसानों की कर्ज माफी नहीं होने से कई किसान डिफॉल्टर हो गए। जो किसान डिफॉल्टर हो गए हैं, उनके कर्ज का ब्याज सरकार भरेगी। 







— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) March 14, 2022





शिवराज की घोषणाएं: विधायक निधि 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ की गई। समाधान योजना में 48 लाख बिजली उपभोक्ताओं ने 189 करोड़ रुपए जमा किए हैं। इन पैसों को आगे के बिजली बिलों में एडजस्ट किया जाएगा। सीएम ने घोषणा की है कि जिन मामलों में कोर्ट का स्टे है, उन्हें छोड़कर ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण (obc reservation) का लाभ देंगे। बैकलॉग के पदों पर भर्ती निरतंर जारी है। 







— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 14, 2022





कॉन्स्टेबल भर्ती: सीएम शिवराज ने आरक्षक भर्ती से जुड़ी भी बड़ी घोषणा की है। शिवराज ने ऐलान किया कि पुलिस आरक्षक की भर्ती में फिजिकल टेस्ट 50% नंबर का होगा। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार भूमाफियाओं पर लगातार कार्रवाई कर रही है। भूमाफियाओं से 21 हजार एकड़ जमीन मुक्त कराई गई है। इस जमीन पर गरीबों के लिए मकान बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को पुनः प्रारम्भ किया जाएगा, साथ ही लाड़ली लक्ष्मी योजना को रीडिजाइन किया जाएगा।







— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 14, 2022





डिफॉल्टर किसानों को राहत: शिवराज ने कहा कि अब डिफॉल्टर किसानों के कर्ज का ब्याज सरकार भरेगी। उनकी इस घोषणा से प्रदेश के डिफॉल्टर हुए किसानों (Farmers) को ब्याज से राहत मिल सकेगी। 



MP CM Shivraj OBC RESERVATION घोषणा बिजली बिल corona period electricity bills बिल माफ समाधान योजना डिफॉल्टर किसान बजट सेशन