देवास: T&CP के ड्राफ्टमैन के घर EOW का छापा, 1.40 लाख कैश और 3 महंगी गाड़ियां मिलीं

author-image
एडिट
New Update

देवास: T&CP के ड्राफ्टमैन के घर EOW का छापा, 1.40 लाख कैश और 3 महंगी गाड़ियां मिलीं

इंदौर. उज्जैन ईओडब्ल्यू (EOW) की टीम द्वारा एस पी (SP) दिलीप सोनी के नेतृत्व में विजय दरियानी मानचित्रकार (Draft man) के आशीष नगर में घर पर कार्रवाई की जा रही हैं। दिलीप सोनी ने एक साथ कई इलाकों में छापेमारी की। इनमें गुरुकृपा रीजेंसी, कल्पना लोक स्थित फ्लैट और माउंटबर्ग कॉलोनी में कार्रवाई हुई। अभी तक 1लाख 40 हजार रुपए और तीन महंगी कारें बरामद हुई है।

मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई

आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुखबिर ने सूचना दी थी। EOW ने इंदौर, देवास और उज्जैन सहित कई ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई की जा रही है। टीम ने प्रारंभिक जांच में ही करोड़ों की संपत्ति और घर से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब और ऐशो आराम के कई साधन मिले हैं। इसके अलावा झूम मॉल में एक दुकान , नायता मुंडला में 4000 फीट का प्लॉट भी रजिस्टर्ड है। बता दें कि तीन करोड़ की अवैध संपत्ति मिली है। 3 मंहगी कार, एक लाख चालीस हजार रुपए बरामद किए गए।

EOD raid at T&CPs draftmans house इंदौर TheSootr 1.40 lakh cash and 3 expensive vehicles found
Advertisment