बैतूल के WCL में अरविंदो कंपनी के स्थानीय श्रमिकों का शोषण, कांग्रेस ने कंपनी ऑफिस के सामने जलाया पुतला

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
बैतूल के WCL में अरविंदो कंपनी के स्थानीय श्रमिकों का शोषण, कांग्रेस ने कंपनी ऑफिस के सामने जलाया पुतला

विनोद पातरिया, BETUL. जिले के डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा एरिया में खनन के कार्य में कार्यरत अरविंदो कंपनी के खिलाफ क्षेत्र में बढ़ते आक्रोश के बाद नगर पालिका परिषद सारणी में नेता प्रतिपक्ष पिंटीस नागले द्वारा अरविंदो कंपनी का पुतला जलाकर ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस द्वारा यह विरोध इसलिए किया गया कि डब्ल्यूसीएल में कार्यरत श्रमिकों का अरविंदो कंपनी शोषण कर रही है। यहां कंपनी 1184 रुपए प्रतिदिन की दर से पूरे महीने का पेमेंट करने की बजाए सिर्फ 500 रुपए प्रतिदिन की दर से पूरे महीने का भुगतान कर रही है।



पिछले 1 वर्ष से लगभग 57 स्थानीय श्रमिक काम कर रहे हैं



पिंटिस नागले ने बताया कि तवा टू खदान में अरविंदो कंपनी कोयला खनन का कार्य पिछले 1 वर्ष से कर रही है इस कार्य में लगभग 57 स्थानीय युवा और आदिवासी श्रमिक काम कर रहे हैं। इन श्रमिकों के एटीएम व पासबुक पिछले 1 साल से अरविंदो कंपनी के अधिकारियों के पास थे जो पिछले महीने स्थानीय श्रमिकों को यह कहकर दिए गए कि उनके खाते में 1184 रुपए प्रतिदिन की दर से पूरे महीने का पेमेंट आएगा पर उन्हें सिर्फ 500 रुपए प्रतिदिन की दर से पूरे महीने का भुगतान रखना है। बाकी शेष राशि नगद निकालकर अरविंदो कंपनी के अधिकारियों को वापस देना है।



यह खबर भी पढ़ें






कंपनी के अधिकारियों ने ये कहकर धमकाया



मार्च से उन्हें प्रतिदिन 600 रुपए की दर से भुगतान रखना है और शेष राशि कंपनी के अधिकारियों को लौटाना है। ऐसा नहीं करने पर उन्हें काम से निकाल दिया जाएगा। हैदराबाद की अरविंदो कंपनी के बाहरी अधिकारियों  द्वारा स्थानीय श्रमिकों को ऐसा कहकर धमकाया भी गया। इन्होंने बताया कि हमारी जानकारी अनुसार इस निंदनीय कार्य में कुछ स्थानीय श्रमिक नेताओं द्वारा सहयोग भी किया जा रहा है।



श्रमिकों के शोषण की समस्या का समाधान करें



हम स्थानीय प्रबंधन से मांग करते हैं कि उक्त स्थानीय श्रमिकों के शोषण की समस्या का समाधान कर सार्वजनिक तौर पर स्थानीय युवा श्रमिक और आदिवासी श्रमिकों के समक्ष उन्हें बताया जाए की उन्हें किसी को भी कोई पेमेंट नहीं लौटना है और उन्हें कोई भी काम से नहीं निकाल सकता तथा इन्होंने यह भी मांग कि है कि अरविंदो कंपनी द्वारा पिछले 1 साल से श्रमिकों का एटीएम पासबुक अपने पास रखकर जो उन्हें 1184 रुपए प्रतिदिन की दर से पूरे माह पेमेंट ना कर 473 रुपए की दर से पूरे माह का पेमेंट किया है इस तरह पूरे 1 साल का डिफरेंस पेमेंट शीघ्र ही श्रमिकों को वितरित करें। अन्यथा हम इन ज्वलंत मुद्दों को लेकर पेसा एक्ट में कार्रवाई कर स्थानी जनमानस के साथ मिलकर व संगठनों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे।


MP News एमपी न्यूज कांग्रेस का प्रदर्शन Exploitation of workers in Betul local workers in Aurobindo Company Congress demonstration effigy burnt बैतूल में श्रमिकों का शोषण अरविंदो कंपनी में स्थानीय श्रमिक जलाया पुतला