Dhar, अक्षय बारिया. धार जिले के सरदारपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंदौर अहमदाबाद हाईवे पर कुंडली फाटे के सामने भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें 4 किसानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी मिली है कि ग्राम नानंखेड़ा से किसान ट्रैक्टर में गेहूं की फसल भरकर राजड़ मंडी ले जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में ट्रैक्टर के पीछे का हिस्सा (फालका) खुल गया। जिससे काफी ज्यादा गेहूं जमीन पर बिखर गए थे।सड़क पर बिखरे गेहूं को किसान समेट कर ट्रैक्टर में भर रहे थे। इस दौरान इंदौर से अहमदाबाद जा रहे एक आइशर चालक ने बेलगाम रफ्तार के साथ किसानों को कुचल डाला। इस हादसे में 4 किसानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इस हादसे में 4 किसानों नवदीप सिसोदिया उम्र 29 वर्ष, मुन्ना लाल पिता चंपालाल लोधा उम्र 45 वर्ष, लवकुश पिता चंपालाल उम्र 28 वर्ष नानंखेड़ा, अर्जुन पिता हरिसिंह सुनेर उम्र 26 वर्ष निवासी पचलाना को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे चारों किसानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने आयशर को जब्त किया है वहीं आयशर चालक को गिरफ्तार किया है।
बाहुबली अतीक अहमद को फिर लाया जा रहा प्रयागराज, खौफ में फिर बोला बाहुबली- एनकाउंटर करना चाहते हैं
तगारी लेने गया था इसलिए बच गई जान
किसानों के साथी संदीप ने बताया कि गेहूं ट्रॉली से बाहर गिर गए थे। उन्हें बीच सड़क पर नहीं छोड़ा जा सकता था। मुन्नालाल अपने बेटे के साथ गेहूं ट्रॉली में भरने का काम कर रहे थे। मैं पास ही की पंचर की दुकान से तगाड़ी लेने गया था। इसी बीच तेज गति से आते आयशर ने चारों को कुचल डाला। यदि मैं मौके पर होता तो मेरी भी जान चली जाती।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
नौगांव थाना इलाके के निवासी लौधा परिवार में शोक छाया हुआ है। मृतक मुन्नालाल की एक किराने की दुकान है, बेटा नवदीप डीजे की गाड़ी चलाता था। नवदीप की पत्नी और ढाई साल के बेटे पर दुखों का साया टूट पड़ा है। परिवार की रालामंडल में किसानी थी, जहां से गेहूं लेकर दोनों राजगढ़ मंडी जा रहे थे। बीच रास्ते काल ने दोनों को लील लिया।