देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर के सायबर ठगों की कुंडली अमरीका की पुलिस भी खंगालने में जुटी है। अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने ग्वालियर पुलिस से उन ठगों की जानकारी मांगी है जिन्होंने ग्वालियर में बैठकर अमेरिका में रहने वाले लगभग 250 से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बनाया है... गुजरात और आगरा उत्तर प्रदेश शातिर ठगों की गैंग फिलहाल ग्वालियर की सेंट्रल जेल में बंद है जिसे ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने अप्रैल 2022 में गिरफ्तार किया था।
गुजरात के ठगों ने ग्वालियर में बैठ की ठगी
कॉल सेंटर चलाने की आड़ में गुजरात अहमदाबाद के शातिर ठगों ने ग्वालियर में बैठकर लेंडिंग क्लब (केलीफोर्निया) अमेरिकन कंपनी का एजेंट बनकर लोगों को आसान लोन दिलाने का वादा करने वाले ठगों की जानकारी FBI जुटा रही है और ग्वालियर पुलिस से इस मामले में जानकारी मांगी है।
अमरीकन कम्पनी के नाम पर करते थे ठगी
एडिशनल एसपी राजेंश दंडोतिया ने बताया कि ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने अप्रैल 2022 में थाना बहोड़ापुर क्षेत्र के आनंद नगर से एक इंटरनेशनल कॉल सेंटर पकड़ा था जिसे गुजरात और आगरा उत्तर प्रदेश के लोग ऑपरेट कर रहे थे। जांच करने पर खुलासा हुआ था कि कोलोफोर्निया की लैंडिंग क्लब कॉरपोरेशन फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बनकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।
टारगेट पर रहते थे अमरीकी नागरिक
एएसपी दंडोतिया का कहना है कि उनका टारगेट अमेरिका के नागरिक थे,ठगी के इस मामले में मौके से एक महिला सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। सभी आरोपी अभी जेल में बंद है। ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई को पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है और उनके द्वारा भी कई महत्वपूर्ण जानकारी ग्वालियर क्राइम ब्रांच को दी गई है। जांच के दौरान सामने आया है पूरी कंपनी फर्जी तरीके से संचालित हो रही थी और फर्जी कंपनी का मास्टरमाइंड अहमदाबाद का रहने वाला सागर और मोनिका है। फिलहाल ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने शातिर ठगों की कुंडली FBI को दी है और FBI भी ग्वालियर पुलिस के संपर्क में है।