/sootr/media/post_banners/aa2fa2f4942985c62cced17e40c8ae957446ea7b793e9a39e250783ad692d2db.jpeg)
देव श्रीमाली, GWALIOR. श्रीराम चरित मानस को लेकर यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा कथित अनर्गल टिप्पणियां सोशल मीडिया पर डालने को लेकर ग्वालियर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बाद आज ग्वालियर में एफआईआर हो गई । क्राइम ब्रांच ने मौर्य सहित 9 लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं के आहत होने की धाराओं में केस दर्ज किया है।
इन धाराओं में हुई एफआईआर
ग्वालियर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फरियादी प्रवीण पुत्र एच के चौधरी निवासी समाधिया कॉलोनी की शिकायत पर आरोपी स्वामी प्रसाद मौर्य, देवेंद प्रताप यादव, यशपाल लोधी, सतेंद्र कुशवाह, महेंद्र प्रताप यादव, सुजीत यादव, नरेश सिंह, एसएस यादव और संतोष वर्मा के खिलाफ धारा 253 ए और 295 के तहत दर्ज एफआईआर में धार्मिक भावनाएं भड़काने, जातीय विद्वेष फैलाने जैसी संगीन धाराएं लगाई गई है। फरियादी ने कहाकि इसको लेकर मैने 29 जनवरी को अपने ट्वीटर पर स्वामी प्रसाद का रामचरित मानस को जलाने को लेकर जो आपत्तिजनक बातें देखी,पढ़ीं और सुनी तो उनकी भावनाएं आहत हुईं ।
हिन्दू महासभा ने किया था प्रदर्शन
हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जुलूस निकालकर एसपी ऑफिस पर प्रर्दशन किया था और ज्ञापन देकर मौर्य सहित सभी आरोपियों पर एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग थी । इससे पहले भी अनेक संगठनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर इन लोगों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की थी।
यह खबर भी पढ़ें
धारा 153A और 295 के तहत केस दर्ज किया
लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाए आहत करने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने जैसे आरोपों पर एफआईआर दर्ज की गई है। ग्वालियर क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने हिंदू महासभा की शिकायत पर इन सभी के खिलाफ धारा 153A और 295 के तहत केस दर्ज किया है।
ये था मामला
बता दें कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा रामचरितमानस को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया गया था। साथ ही लखनऊ में कुछ लोगों ने रामचरितमानस की प्रतियां फाड़कर जलाई थी। इसको लेकर हिंदू महासभा उग्र हो गई है। कल हिंदू महासभा ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर खून से पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश के सीएम को भेजा था। आज ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी को कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए सपा नेता सहित नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।