अजय छाबरिया, BHOPAL. मध्य प्रदेश के भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक ही दुकान से किताब और यूनिफॉर्म खरीदने का दबाव बनाने के चलते एक स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की गई है। बता दें कि बीते सोमवार को ही कलेक्टर आशीष सिंह ने धारा 144 के तहत आदेश जारी कर ऐसे स्कूलों और संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
एसडीएम डीईओ ने मारा छापा
निजी स्कूल यूनिफार्म और कॉपी किताबों को निश्चित दुकान से खरीदने के लिए पेरेंट्स पर दबाव बनाया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर एसडीएम ने स्कूल में छापा मारा जिसमें पाया गया की पोद्दार स्कूल की कॉपी किताबें एक ही दुकान से खरीदवाई जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया की कलेक्टर के आदेश के अनुसार स्कूलों पर निगरानी रखी जा रही थी। इस दौरान पोद्दार स्कूल पर छापे में नियमों का उल्लंघन पाया गया और धारा 144 के तहत पोद्दार स्कूल पर एफआईआर दर्ज करा दी गयी है।
ये सिर्फ एक स्कूल का मामला नहीं है
राजधानी में पोदार स्कूल का मामला गरमाया हुआ है, लेकिन ये सिर्फ एक स्कूल का मामला नहीं है। भोपाल में कई ऐसे स्कूल भी है जो स्कूल से ही कॉपी किताबें छात्रों को दे रहे हैं इसमें आर्किड स्कूल का नाम शामिल है। इसके अलावा कई स्कूल ऐसे भी हैं जो स्कूल से ही कापी- किताबें दे रहे हैं। बता दें कि भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने शिक्षा माफियाओं के खिलाफ लगाम कसने के लिए आदेश जारी किया था। इसके अगले ही दिन नामी स्कूल पर कार्रवाई हुई है। जारी आदेश में बताया गया था कि कोई भी शिक्षा संस्थान, स्कूल स्टूडेंट्स पर किसी विशेष संस्थान, दुकान से किताबें और स्टेशनरी और अन्य सामान खरीदने के लिए दबाव नहीं बनाएगा। ऐसे करने पर FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें
पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल की देशभर में 140 से ज्यादा शाखा
मिली जानकारी के अनुसार शहर के पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद FIR दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन छात्रों और उनके पालकों पर एक ही दुकान से किताब और यूनिफॉर्म खरीदने का दबाव बना रहा था। स्कूल शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर छोला पुलिस ने FIR दर्ज की है। गाइडलाइन का पालन नहीं करने के चलते अयोध्या बायपास पर स्थित पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल की देशभर में 140 से ज्यादा शाखा स्थित है।
कुछ दुकानें तो मनमाने दाम पर किताबें बेचते हैं
मार्केट में दो दर्जन के करीब दुकान है जिन पर ही किताबें मिलती है। दो चार दुकानें तो ऐसी हैं जो इस फिल्ड की मॉन्स्टर कहना गलत नहीं होगा जिन पर निजी स्कूलों की किताबें मिलती है और वो दुकानदार मनमाने दाम पर पर किताबें और यूनिफार्म बेचते हैं।