नीमच में पुलिस पर फायरिंग और मादक पदार्थों के आरोप में फरार 20 हजार का इनामी तस्कर फतेहलाल गिरफ्तार

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
नीमच में पुलिस पर फायरिंग और मादक पदार्थों के आरोप में फरार 20 हजार का इनामी तस्कर फतेहलाल गिरफ्तार

कमलेश सारडा, NEEMUCH. विशेष पुलिस टीम ने पुलिस पर फायरिंग करने और जिला नीमच, मंदसौर और राजस्थान के चित्तोड़गढ़ जिले के मादक पदार्थों की तस्करी के अपराधों में फरार 20 हजार रुपए के इनामी कुख्यात तस्कर फतेहलाल उर्फ महावीर नागदा पिता शांतिलाल नागदा निवासी ग्राम बिसलवास बामनिया जिला नीमच को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।



पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम ने 20 हजार का ईनाम घोषित किया था 



थाना नीमच केंट की टीम ने 26 दिसंबर को भूपेन्द्र पिता अचलाराम बाबु 25 साल निवासी राजस्थान तथा भरतराम पिता सांवलराम परमार निवासी राजस्थान के कब्जे से कुल 04 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा जब्त किया था। उस समय मौके से आरोपी फतेहलाल उर्फ महावीर नागदा पिता शांतिलाल नागदा पुलिस पर फायरिंग करता हुआ फरार हो गया था। आरोपी फतेहलाल उर्फ महावीर नागदा की मादक पदार्थ तस्करी के अपराधों में शामिल होने के कारण पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज रतलाम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर पुर्व से 20 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। 



यह खबर भी पढ़ें






आरोपी नीमच, मंदसौर और राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से इन अपराधों में फरार था 




  • जिला नीमच के पुलिस थाना जावद के अपराध क्रमांक 262/2011 धारा 507, 201 मे आरोपी फरार चल रहा था।


  • नारकोटिक्स विंग मंदसौर के अपराध क्रमांक 06/14 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी फरार चल रहा था।

  • राजस्थान राज्य के जिला चित्तोडगढ़ के थाना निम्बाहेडा के अपराध क्रमांक 268/13 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट

  • में आरोपी फरार चल रहा था।

  • राजस्थान राज्य के जिला चित्तोडगढ़ के थाना बस्सी के अपराध क्रमांक 175/14 धारा 458,459,380,395,397,412,

  • 120बी भादवि में आरोपी फरार चल रहा था।

  • जिला मंदसौर के पुलिस थाना पिपल्यामंडी के अपराध क्रमांक 295/14 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी फरार चल रहा था।

  • जिला नीमच के थाना बघाना के अपराध क्रमांक 168/20  धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी फरार चल रहा था।



  • मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया



    थाना प्रभारी नीमचकेंट निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसौदिया तथा थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक अजय सारवान के नेतृत्व में दोनों थाना की विशेष टीम का गठन किया गया था। विशेष टीम द्वारा मुखबीर साथ आरोपी की सघन और संभावित स्थानों पर लगातार तलाश की जा रही थी। आज दिनांक को विशेष टीम को आरोपी के संबंध में विश्वसनिय सूचना प्राप्त होने पर आरोपी को ग्राम बिसलवास बामनिया के जंगलों से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से थाना नीमच केंद्र की घटना तथा वर्ष 2020 में थाना बघाना की घटना के संबंध में पूछताछ जारी है।


    फरार तस्कर फतेहलाल गिरफ्तार मादक पदार्थों का आरोपी MP News नीमच में पुलिस पर फायरिंग absconding smuggler Fatehlal arrested drug accused Firing on police in Neemuch एमपी न्यूज