भोपाल में खाद्य विभाग ने रद्द किया रेस्टोरेंट का लाइसेंस, ग्राहक ने VIDEO बनाकर CM हेल्पलाइन में की थी शिकायत

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
भोपाल में खाद्य विभाग ने रद्द किया रेस्टोरेंट का लाइसेंस, ग्राहक ने VIDEO बनाकर CM हेल्पलाइन में की थी शिकायत

BHOPAL. राजधानी भोपाल में इन दिनों खाद्य विभाग की टीम एक्शन में हैं। मंगलवार को फिर फूड डिपार्टमेंट ने एक भोजनालय का लाइसेंस रद्द कर दिया। ग्राहक ने खाने में कॉकरोच मिलने की शिकायत की थी। बता दें कि सोमवार को भी टीम ने एक बड़े रेस्टोरेंट का लाइसेंस सस्पेंड किया था।



महावीर भोजनालय का लाइसेंस निरस्त किया



दरअसल, खाद्य विभाग की टीम ने करोद स्थित महावीर भोजनालय का लाइसेंस निरस्त किया है। इस रेस्टोरेंट के खिलाफ एक ग्राहक ने खाने में कॉकरोच मिलने पर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी। शिकायत मिलने के बाद खाद्य विभाग की टीम रेस्टोरेंट पहुंची। निरीक्षण के दौरान खाद्य लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाये जाने पर रेस्टोरेंट का फूड लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया।



यह खबर भी पढ़ें



ग्वालियर में पुलिस का मानवीय चेहरा, दिव्यांग महिला को आरक्षक ने अपने हाथ से पिलाया पानी, पहनाए जूते और अफसरों के पास लेकर पहुंचा



कल भी खाद्य विभाग ने की थी बड़ी कार्रवाई



कल खाद्य विभागा की टीम ने डीबी मॉल स्थित अलाकृटि( Bercos) रेस्टारेंट के खाने केंचुला पाए जाने पर रेस्टोरेंट का फूड लाइसेंस सस्पेंड कर दिया था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि इसका ग्राहक ने वीडियो बनाकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी को भेजा हुआ था। जिसके बाद निरीक्षण कर कार्रवाई की गई है। 



“Theka Coffe” के संचालक पर भी कार्रवाई की थी



राजधानी के 10 नंबर स्टॉप पर बिना पैकिंग डेट और लेबल के कॉफी परोसने वाले “Theka Coffe” के संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई थी। बिना पैकिंग डेट ओर लेबल के काफी परोसने वाले ठेका काफी के संचालक के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। विक्रय हेतु उपलब्ध मिल्क शेक और काफी के सैंपल जब्त किए गए।


MP News एमपी न्यूज Cockroaches in food in Bhopal license of restaurant canceled customer made VIDEO complaint in CM helpline भोपाल में खाने में कॉकरोच रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द ग्राहक ने VIDEO बनाया CM हेल्पलाइन में शिकायत