शिवराज के गृह जिले की फूड फैक्ट्री ने बिना अनुमति 2 km सड़क खोदी, सुधारी नहीं

author-image
एडिट
New Update
शिवराज के गृह जिले की फूड फैक्ट्री ने बिना अनुमति 2 km सड़क खोदी, सुधारी नहीं

राहुल शर्मा, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के गृह जिले सीहोर में जयश्री गायत्री फूड फैक्ट्री को ना तो किसी भी नियम कायदे की परवाह और ना ही कार्रवाई का कोई डर। राजनीतिक संरक्षण और अधिकारियों की साठगांठ का नतीजा ही है कि जयश्री गायत्री फूड फैक्ट्री (Jayshree Gayatri Food Factory) का एक और कारनामा सामने आया है। वैसे तो बिना ईटीपी और एसटीपी शुरू किए फैक्ट्री चलनी ही नहीं थी, लेकिन ये सालों तक चलती रही। जब गांव की ओर केमिकल युक्त पानी छोड़ा तभी कार्रवाई होना थी, जो नहीं हुई। लोग बीमार हुए और दम तोड़ने लगे तब भी फूड फैक्ट्री में धड़ल्ले से प्रोडक्शन चालू रहा। नतीजा... फैक्ट्री संचालकों के हौंसले इतने बुलंद हो गए कि बिना किसी कि परमिशन के ट्रीटमेंट प्लांट तक पाइप लाइन बिछाने 2 किमी लंबी सड़क खोद डाली। 





जब विभाग को पता चला तो नोटिस जारी किया, लेकिन सिस्टम से उपर हो चुकी जयश्री गायत्री फूड फैक्ट्री को भला किसी का क्या डर, नतीजा नोटिस मिलने के करीब दो महीने बाद भी फैक्ट्री संचालकों ने कोई सड़क नहीं सुधारी। पिपलिया मीरा से बड़नगर की ओर जाने वाली यह सड़क एक ओर से आज भी क्षतिग्रस्त है। जहां से गुजरने वाले राहगीरों को हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। हालांकि, द सूत्र की खबर हुआ और फैक्ट्री की बिजली काट दी गई है।





परियोजना महाप्रबंधक के दौरे में पता चली सच्चाई: मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के परियोजना महाप्रबंधक वाईके सक्सेना ने 17 दिसंबर 2021 में बड़नगर सड़क का दौरा किया। तब पता चला कि जयश्री गायत्री फूड फैक्ट्री ने पाइप लाइन बिछाने बिना किसी अनुमति के ही सड़क के साइड सोल्डर को दो किमी तक खोद दिया। सड़क पर क्रॉसिंग के दौरान साइड सोल्डर बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, ऐसे में साइड सोल्डर नहीं होने से बड़नगर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए हमेषा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। मामले में दिसंबर में ही परियोजना महाप्रबंधक वायके सक्सेना ने जयश्री गायत्री फूड फैक्ट्री को नोटिस जारी कर 15 दिनों के अंदर सड़क पूरी तरह सुधारने की चेतावनी भी दी। हालांकि फैक्ट्री संचालक ने दो महीने बाद भी सड़क नहीं सुधारी। जिसके बाद विभाग ने फैक्ट्री पर कार्रवाई करने कलेक्टर को लिखा। 





पैसे बचाने के चक्कर में खोदी थी सड़क: फैक्ट्री से निकलने वाले दूषित पानी को लेकर ग्रामीण लगातार शिकायत कर रहे हैं। ऐसे में फैक्ट्री से निकलने वाले इस पानी को गांव से करीब 3 किमी दूर एक ट्रीटमेंट प्लांट पर भेजना था। फैक्ट्री के पास में ही बड़नगर रोड पर जयश्री गायत्री फूड फैक्ट्री की ही एक गौशाला संचालित होती है। फैक्ट्री से गौशाला तक पाइप लाइन पांच-छह खेत के नीचे से लाई गई। इसके बाद गौशाला से सीधे पाइप लाइन को सड़क की ओर निकाला गया और दो किमी तक सड़क के साइड सोल्डर से ट्रीटमेंट प्लांट तक बिछा दिया गया और उपर से सिर्फ मिट्टी डाल दी और समतल तक नहीं की। फैक्ट्री संचालकों ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि यदि खेत के अंदर से यदि पाइप लाइन को बिछाया जाता तो इसके एवज में एक मोटी रकम उन खेतों के मालिक यानी किसानों को देनी पड़ती। इसलिए सबसे सस्ता और सरल तरीका यही था कि लोकहित की सड़क को खोदकर उसमें पाइप लाइन बिछा दी जाए। राहगीर कुमेर सिंह और शिवनारायण ने कहा कि सड़क के साइड सोल्डर खराब होने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है, इसे जल्द से जल्द सुधारा जाना चाहिए और दोषी पर कार्रवाई होना चाहिए।





फैक्ट्री में की लापरवाही दोबारा की तो अब खामियाजा भुगतेगी सीहोर की जनता: फैक्ट्री वाली लापरवाही यदि ट्रीटमेंट प्लांट पर दोहराई गई तो अब इसका खामियाजा सीहोर की जनता को भुगतना होगा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफीसर ब्रजेष शर्मा ने बताया कि फैक्ट्री के अंदर पहले से ईटीपी/एसटीपी लगा हुआ था, बावजूद इसके गांव की ओर दूषित पानी जा रहा था, जिसके कारण ही बोर्ड ने फैक्ट्री पर करोड़ों की पेनाल्टी के साथ फैक्ट्री को बंद करने के आदेष दिए थे। अब इस फैक्ट्री का पानी ट्रीटमेंट प्लांट की ओर भेजा जाएगा। यह ट्रीटमेंट प्लांट भगवानपुरा तालाब के नजदीक है। इसी तालाब से सीहोर की 30 फीसदी घरों में पानी की सप्लाई होती है, यदि प्लांट से दूषित पानी तालाब में गया तो इसका खामियाजा सीहोर की जनता को भुगतना होगा। वहीं तालाब के मछली ठेकेदार देवनारायण ने कहा कि यदि तालाब में गंदा पानी छोड़ा तो इसका वो विरोध करेंगे।



Chief Minister SHIVRAJ SINGH शिवराज सिंह Sehore सीहोर मुख्यमंत्री STP एसटीपी Road सड़क जयश्री गायत्री फूड फैक्टरी Jayshree Gayatri Food Factory ETP ईटीपी