भोपाल. इस बार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2020 (Civil Service- CSE) में मध्य प्रदेश ने कमाल कर दिया। UPSC ने 24 सितंबर को फाइनल रिजल्ट घोषित किया था। भोपाल की जागृति अवस्थी को ओवरऑल सेकंड रैंक मिली है। वहीं, प्रदेश के पूर्व IAS अफसर रहे टी धर्माराव के बेटे प्रतीक को 459वीं रैंक मिली है। प्रतीक को पिछले साल इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (IRTS) मिली थी। उधर, खंडवा की निमिशी त्रिपाठी को भी CSE में 622वीं रैंक मिली है। निमिशी के पिता अवधेश त्रिपाठी फॉरेस्ट गार्ड हैं। वर्तमान में पुनासा रेंज की थापना बीट में तैनात हैं।
प्रतीक के माता-पिता का 8 साल पहले निधन हो गया था
प्रतीक ने UPSC में सिलेक्शन लेकर अपने पिता के सपने को ही पूरा किया है। हालांकि, पिछले साल भी उनका चयन हो गया था। 13 जून 2013 को प्रतीक के पिता टी धर्माराव और मां विद्या का लेह में सड़क हादसे में निधन हो गया था।
मध्य प्रदेश के तीन अफसर टी धर्माराव, अशोक अवस्थी और शिवेंद्र सिंह परिवार समेत लेह घूमने गए थे। लेह में हुई सड़क दुर्घटना में धर्माराव, उनकी पत्नी विद्या राव और शिवेंद्र सिंह की पत्नी कुमुद सिंह की मौत हो गई थी। जबकि अशोक अवस्थी, उनकी पत्नी मंजरी और शिवेंद्र घायल हुए थे।
सभी लोग लेह से खारदुंगला जा रहे थे l वे खारदुंगला रोड इंडिया गेट के पास तक पहुंचे ही थे कि ड्राइवर ने काफी तेजी और लापरवाही से चलाते हुए कार को 300 फीट गहरी खाई में नीचे गिरा दिया था। भोपाल की विशेष अदालत ने इंश्योरेंस कंपनी को धर्माराव के परिजन को एक करोड़ का मुआवजा देने का आदेश दिया था।
UPSC में लहराया मध्य प्रदेश का परचम
भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT) से बीटेक जागृति अवस्थी को दूसरी रैंक मिली तो जबलपुर की अहिंसा जैन 55वें स्थान पर रहीं। होशंगाबाद (Hoshangabad) के अभिषेक खंडेलवाल 167वीं रैंक आई। बैतूल (Betul) के श्रेयांश ने पहले अटैम्प्ट में ही 269वीं रैंक हासिल की। भोपाल के ही साहिल खरे को 243 रैंक मिली। उनके बड़े भाई सप्निल खरे 2016 बैच के IAS ऑफिसर हैं।
निमिशी के लिए वन विभाग ने किया ट्वीट
Nimishi Tripathi has secured 622 rank in Civil Services exam 2020. She is the daughter of Mr Awadhesh Tripathi, Forest Guard presently posted in Thapna Beat of Punasa Range in Khandwa.Forest fraternity is proud of this moment and wishes her a bright future. pic.twitter.com/fdnAA86H65
— Department of Forest, MP (@minforestmp) September 24, 2021