जबलपुर के पाटन में पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष और उनके बेटे की जमकर हुई धुनाई, पार्किंग विवाद को लेकर दोनों तरफ से की गई मारपीट

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर के पाटन में पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष और उनके बेटे की जमकर हुई धुनाई, पार्किंग विवाद को लेकर दोनों तरफ से की गई मारपीट

Jabalpur. जबलपुर में बीजेपी के पूर्व ग्रामीण जिला अध्यक्ष शिव पटेल और उनके बेटे अतुल पटेल पाटन में सरपंच के पुत्र और उसके साथियों से भिड़ गए। विवाद कार पार्किंग को लेकर हुआ। रविवार को बीजेपी नेता और उनके बेटे की पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हुआ। वहीं आज वायरल हो रहे वीडियो में यह दिखाई दे रहा है कि मारपीट की शुरूआत बीजेपी नेता और उनके बेटे ने की थी। बाद में स्थानीय लोगों के एकजुट हो जाने के बाद वे बैकफुट पर आ गए और फिर उनकी सरेआम धुनाई कर दी गई। 



बीजेपी नेता और उनके बेटे पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी सरपंच पुत्र और उसके साथी 24 घंटे बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। जबलपुर पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं बीजेपी नेता शिव पटेल और उनके बेटे अतुल पटेल के साथ हुई मारपीट की भनक संगठन को भी लग गई है। बीजेपी नेता के बेटे अतुल पटेल घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि हमला करने वाला आरोपी बेनीखेड़ा की सरपंच का बेटा है जो कि आदतन अपराधी है, और उसके खिलाफ हत्या का भी अपराध दर्ज है।



घटना में घायल बीजेपी नेता के बेटे अतुल पटेल ने बताया कि ग्राम आगासौद में बीते 1 सप्ताह से यज्ञ महोत्सव चल रहा था। शनिवार को महाशिवरात्रि पर कार्यक्रम का समापन होना था, जहां पर की दूर-दूर से सैकड़ों लोग आ रहे थे। बेनीखेड़ा सरपंच सरोज यादव के पुत्र राहुल यादव ने यज्ञ स्थल के बाहर अवैध पार्किंग स्टेंड बनाई, और लोगों से वसूली चल रही थी। यह जानकारी जब अतुल पटेल को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और अवैध पार्किंग वसूली का विरोध करने लगे। इतना सुनते ही राहुल यादव अपने साथियों के साथ मिलकर अतुल पटेल पर लाठी- राड और घूंसों से हमला कर दिया। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर में पत्थर पटककर युवक की नृशंस हत्या, तिलवारा के सगड़ा मैदान में मिली लाश, शव के पास शराब की बोतल बरामद



  • अतुल ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर उसके पिता शिव पटेल भी मौजूद थे जैसे ही उन्हें जानकारी लगी तो वह भी मौके पर पहुंचकर राहुल यादव को समझाने लगे। इस दौरान आरोपी राहुल यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीजेपी नेता पर भी हमला किया। घटना को अंजाम देने के बाद राहुल यादव और उनके साथ मौके से फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बेनीखेड़ा गांव की महिला सरपंच सरोज यादव का पुत्र राहुल यादव आदतन अपराधी है। हत्या, मारपीट, अवैध शराब बेचने सहित कई अपराध माढोताल और भेड़ाघाट थाने में दर्ज है। 2015 में राहुल यादव ने सुदेश पांडे नामक शख्स के ऊपर प्राण घातक हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। मां सरोज यादव जो कि गांव की सरपंच है, उनके पूरे काम का लेखा-जोखा राहुल यादव अपने पास रखने लगा था। 




    बताया जाता है कि सरपंच सरोज यादव का पुत्र राहुल यादव आए दिन लोगों के साथ मारपीट करता है। यज्ञ स्थल पर अतुल पटेल के अलावा राजा मोर, दिनेश पटेल, मोनू पटेल और मोनू सिंह के साथ भी राहुल यादव ने अभद्रता की थी। बीजेपी के पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटेल और उनके बेटे अतुल पटेल के साथ हुई मारपीट का वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो भाजपा के शीर्ष नेताओं ने इस पूरे घटनाक्रम को संज्ञान में लिया है। उधर पुलिस का दावा है कि राहुल यादव की तलाश मे कई टीम लगातार काम रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



    बीजेपी नेता शिव पटेल ने घटना के बाद कांग्रेस पर भी संगीन आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि राहुल यादव ने जिस तरह से मारपीट करते हुए धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में अवैध वसूली की है, इसके लिए उसे कांग्रेस का संरक्षण दिया जा रहा है। बीजेपी नेता ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि घटना को 24 घंटे से अधिक बीत गए हैं, बावजूद इसके अभी तक आरोपी फरार हैं और पुलिस क्या कर रही है। भाजपा नेता शिव पटेल का कहना है कि जल्द ही अगर आरोपी गिरफ्तार नहीं होते हैं तो वह शिवराज सिंह चौहान से भी पुलिस की शिकायत करेंगे।



    दूसरे पक्ष की ओर से भी वीडियो वायरल




    उधर दूसरे पक्ष के ओर से भी घटना का एक वीडियो वायरल किया गया है, जिसमें मारपीट की शुरूआत बीजेपी नेता और उनके बेटे द्वारा की जाना दिखाई दे रहा है। यह भी दावा किया जा रहा है कि रविवार को वायरल हुआ वीडियो इस घटना के बाद का है। हालांकि सरपंच के बेटे की ओर से पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी गई है। 


    Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ BJP leader's thrashing case police is looking for the attackers sarpanch's son is accused बीजेपी नेता की धुनाई का मामला पुलिस कर रही हमलावरों की तलाश सरपंच पुत्र पर है आरोप