सागर में चार चौकीदारों को मारने वाला संदिग्ध भोपाल से गिरफ्तार, पांचवीं वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
सागर में चार चौकीदारों को मारने वाला संदिग्ध भोपाल से गिरफ्तार, पांचवीं वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा

SAGAR/BHOPAL. सागर जिले में 4 चौकीदारों की हत्या करने वाले संदिग्ध को 2 सितंबर को भोपाल में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, भोपाल के बैरागढ़ में भी एक हत्या हुई थी। सागर में जिन 4 चौकीदारों को मारा गया, उनकी हत्या का पैटर्न एक ही था। सभी की सोते वक्त हत्या की गई थी। सागर पुलिस ने संदिग्ध का स्कैच भी जारी किया था।



सागर में हुई चार हत्याएं




  • 1 मई को मकरोनिया थाना अंतर्गत निर्माणाधीन ब्रिज के पास चौकीदार उत्तम रजक की हत्या।


  • 29 अगस्त की रात केंट थाना अंतर्गत भैंसा के एक वर्कशाप में चौकीदार कल्याण लोधी की हत्या।

  • 30 की रात सिविल लाइन थाना अंतर्गत आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार शंभुशरण दुबे की हत्या।

  • 31 अगस्त की रात मोतीनगर थाना अंतर्गत 40 वर्षीय चौकीदार मंगल सिंह की निर्माणाधीन मकान में मर्डर।



  • लूटता नहीं, सिर्फ मारता है



    पुलिस के मुताबिक, जो भी व्यक्ति मर्डर कर रहा है, उसका मकसद लूटपाट करना नहीं है, क्योंकि जिनकी जान ली गई, उनके साथ कोई लूट नहीं हुई। जान लेने का भी एक ही पैटर्न है, जिसके चलते एक ही आरोपी होने की बात को बल मिल रहा है। आरोपी अपने साथ कोई भी हथियार नहीं लाता। उसे घटनास्थल पर जो भी औजार मिलता है, उससे ही वारदात को अंजाम देता है। सिर्फ वह मोबाइल साथ लेकर जाता है और सिम कार्ड मौके पर ही फेंक जाता है। इसके अलावा आरोपी ड्यूटी के दौरान सोते मिलने वाले चौकीदारों को ही निशाना बना रहा है।


    Sagar serial killer caught Sagar 4 watchmen killer arrested in Bhopal one murder in Bhopal सागर का सीरियल किलर पकड़ाया सागर में 4 चौकीदारों को मारने वाला भोपाल में अरेस्ट भोपाल में भी हुई एक हत्या
    Advertisment