/sootr/media/post_banners/6e85b6722e03e152e361aba99a30fc91c4097a572ba8e3274bf95341bcccd2d6.jpeg)
SAGAR/BHOPAL. सागर जिले में 4 चौकीदारों की हत्या करने वाले संदिग्ध को 2 सितंबर को भोपाल में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, भोपाल के बैरागढ़ में भी एक हत्या हुई थी। सागर में जिन 4 चौकीदारों को मारा गया, उनकी हत्या का पैटर्न एक ही था। सभी की सोते वक्त हत्या की गई थी। सागर पुलिस ने संदिग्ध का स्कैच भी जारी किया था।
सागर में हुई चार हत्याएं
- 1 मई को मकरोनिया थाना अंतर्गत निर्माणाधीन ब्रिज के पास चौकीदार उत्तम रजक की हत्या।
लूटता नहीं, सिर्फ मारता है
पुलिस के मुताबिक, जो भी व्यक्ति मर्डर कर रहा है, उसका मकसद लूटपाट करना नहीं है, क्योंकि जिनकी जान ली गई, उनके साथ कोई लूट नहीं हुई। जान लेने का भी एक ही पैटर्न है, जिसके चलते एक ही आरोपी होने की बात को बल मिल रहा है। आरोपी अपने साथ कोई भी हथियार नहीं लाता। उसे घटनास्थल पर जो भी औजार मिलता है, उससे ही वारदात को अंजाम देता है। सिर्फ वह मोबाइल साथ लेकर जाता है और सिम कार्ड मौके पर ही फेंक जाता है। इसके अलावा आरोपी ड्यूटी के दौरान सोते मिलने वाले चौकीदारों को ही निशाना बना रहा है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us