होशंगाबाद. जिला अस्पताल (Hoshangabad District Hospital) में स्थित सीएमएचओ कार्यालय (CMHO office) में महिला कर्मचारियों में जमकर मारपीट हुई। इसका वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में एक महिला कर्मचारी को तीन महिलाएं जमकर पीट रहीं हैं। बताया जा रहा है कि पिपरिया बीएमओ कार्यालय की लिपिक हेमा राठौर दोपहर में किसी काम से CMHO ऑफिस आई थीं। इसी दौरान महिला ANM अनामिका वर्मा, उनकी बेटी डॉक्टर अनमोल वर्मा और एक अन्य महिला यहां पहुंच गईं। उन्होंने महिला स्वास्थ्यकर्मी हेमा की बाल पकड़कर पिटाई शुरू कर दी और उसे जमीन पर पटक दिया।
जांच के आदेश
वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम फरीन खान (SDM Fareen Khan) ने सीएमएचओ को जांच के आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि सीएमएचओ वीसी मीटिंग में गए थे। इसी दौरान महिलाओं के बीच मारपीट हुई। जानकारी के मुताबिक ANM और महिला स्वास्थ्यकर्मी हेमा राठौर का पुराना विवाद चल रहा है। इसे लेकर महिला थाने और देहात थाना होशंगाबाद में भी कई बार शिकायत भी की गई है। बताया गया कि ANM की डॉक्टर बेटी अनमोल वर्मा कुछ माह पहले प्रसूता की मौत के मामले में बाबई से हटाई गई थी।