GWALIOR. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को श्योपुर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा की तैयारियों तथा अफ्रीकन चीतों की बसाहट से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ,केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, एमपी के वन मंत्री कुंवर विजय शाह और वन विभाग के प्रमुख सचिव डॉ अशोक बर्णवाल पर मौजूद थे। सीएम ने चीता मित्र सम्मेलन में भी शिरकत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने एक बड़ी घोषणा की । उन्होंने कहा कि कूनो नेशनल पार्क से विस्थापित हुए ऐसे ग्राम जो अभी भी मजरे-टोले है, उन्हें पूर्ण राजस्व ग्राम का दर्जा दिया जायेंगा, यह कार्यवाही आज से ही शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में 05 स्किल केंद्र बनाकर क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।
दूसरे महाद्वीप में चीतों की शिफ्टिंग महत्वपूर्ण
चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 17 सितंबर को चीतों की सौगात देने के लिए कूनो नेशनल पार्क आ रहे है। यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। उन्होने कहा कि हमारे प्रदेश का कूनो नेशनल पार्क अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायेेगा। उन्होंने कहा कि एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप पर चीतों की शिफ्टिंग एक महत्वपूर्ण कार्य है। कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीकी देश नामीबिया से चीतों को यहां बसाया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे 17 सितंबर को अपने जन्मदिवस पर पालपुर कूनो के बाड़े में इन चीतों को विमुक्त करेगे। कूनों के प्राकृतिक सौंदर्य से अभिभूत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कूनो नेशनल पार्क का प्राकृतिक वातावरण और यहां बहने वाली कूनो नदी सहित अन्य मनोहारी दृश्य इस स्थान को स्वर्ग जैसा अहसास कराते है।
वन मंत्री ने तोमर को सराहा
केंद्रीय कृषि मंत्री ने केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट को लाने में उनका पूरा सहयोग रहा है। उन्होने क्षेत्रीय सांसद एवं केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह पूरा प्रोजेक्ट उनके संसदीय क्षेत्र में स्थापित होने जा रहा है। यादव ने कार्यक्रम में मौजूद स्कूली बच्चों का स्किल कम्युनिकेशन देख मप्र के बच्चों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि यहां के बच्चों का शैक्षणिक स्तर प्रंशसनीय है, शैक्षणिक विकास की दृष्टि से बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता को भी दर्शातें है। उन्होने कूनो के आसपास बसे ग्रामों के लोगो को सहज और सरल बताते हुए उनका स्वागत करते हुए कहा कि इस कूनो रिजर्व एरिया के संरक्षण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
चीता मित्रों ने ये कहा
कार्यक्रम के प्रारंभ में हैप्पी डेज स्कूल की छात्रा अनुष्का जाटव और सलोनी दीक्षित ने चीतों की आंतरिक सुरक्षा प्रदान करने के संबंध में अपने विचार रखे। इसके उपरांत चीता मित्रो के प्रतिनिधि के रूप में नवाब सिंह गुर्जर ने कहा कि हमारे सपने आज पूरे हो रहे है। जब चीता कूनो नेशनल पार्क में आ रहा है, इसका संरक्षण करना हम सभी की जिम्मेदारी है।
सेंसईपुरा स्कूल की छात्रा प्रियंका जाटव एवं सलोनी दीक्षित ने हस्त निर्मित चीता एवं पर्यावरण की पेंटिग मुख्यमंत्री को भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्कूली बच्चों से चीता, वन्य प्राणी एवं पर्यावरण के संबंध में प्रश्न पूछे गये, जिसका जवाब बच्चों के द्वारा ठीक तरह से दिये जाने पर सब बच्चों को शाबाशी दी गई।
सीएम ने देखे चीतों के बाड़े
मुख्यमंत्री द्वारा कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाये गये चीतों की पहली खेप की शिफ्टिंग के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर व्यवस्था की समीक्षा भी की गई। इस दौरान उन्होंने चीतों को रिलीज करने के लिए बनाये गये दो बाड़ों का निरीक्षण किया तथा रिलीज साइट पर चीतों को विमुक्त किये जाने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।