इंदौर में जमीन विवाद को लेकर दिनदहाड़े बिल्डर डोसी पर गुंडे हेमंत यादव ने तानी रिवाल्वर, बाद में विधायक के दखल से दोनों में समझौता

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में जमीन विवाद को लेकर दिनदहाड़े बिल्डर डोसी पर गुंडे हेमंत यादव ने तानी रिवाल्वर, बाद में विधायक के दखल से दोनों में समझौता

संजय गुप्ता, INDORE. शहर के जाने-माने बिल्डर अनिल शांतिप्रिय डोसी के दफ्तर में दिनदहाड़े रिवाल्वर अड़ाकर जमीन का सौदा एग्रीमेंट करने की बात सामने आई है। इस मामले में डोसी ने पुलिस को लिखित में शिकायत की है। जिसमें गुंडे हेमंत यादव के साथ कुछ लोगों के उनके एबी रोड ओल्ड पलासिया में आकर रिवाल्वर तानकर जमीन के एग्रीमेंट पर सौदा कराने की शिकायत की है और इसमें अपनी जान की सुरक्षा की मांग की गई है। हालांकि, द सूत्र को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस में शिकायत की खबर सामने आने के बाद इंदौर के एक जाने-माने दबंग विधायक बिल्डर के दफ्तर पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच में चर्चा कराकर मामले में समझौता करा दिया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच जमीन और फर्म को लेकर पुराना विवाद चल रहा है, इसी को लेकर यह घटनाक्रम हुआ।



यह है शिकायत में



डोसी की शिकायत में है कि हेमंत यादव को दोपहर 1.46 बजे मेरे पास वाट्स कॉल आया कि मुझे आपसे मिलना है। मैंने कहा ऑफिस आ जाइए। वह मेरे ऑफिस 202 मालवा टावर, दस ओल्ड पलासिया पर दस मिनट बाद ही आ गए। उनके साथ कुछ लोग थे। हेमंत यादव ने कहा कि आपकी दातौदा वाली जमीन है उसका सौदा पेपर लेकर आया हूं, इस पर हस्ताक्षर कर दो। मैंने कहा कि मेरा कोई सौदा आपसे है ही नहीं और ना कोई लेन-देन तो फिर यह क्यों हस्ताक्षर करूं। इसके बाद दो लोग मेरे पीछे आ गए और एक साइड में खड़ा हो गया और रिवाल्वर लगा दी। कहा कि बोलो साइन करोगे कि नहीं, नहीं तो गोली मार दूंगा। मैं घबरा गया और मैंने हस्ताक्षर कर दिए। 



publive-image



publive-image



यह खबर भी पढ़ें



इंदौर में खनन माफिया के बचाव में मंत्री रात भर लगाते रहे फोन, उधर माफिया ने पुलिस को रोकने रास्ते में बिछवाई कीलें



सौदा चिट्‌ठी की फोटो कॉपी कराई



फिर मैंने आग्रह किया कि कम से कम सौदा चिट्‌ठी की फोटो कॉपी ही कर लेने दो। मैंने ऑफिस में इसकी फोटोकॉपी कराई और इसके बाद वह सभी लोग ओरिजनल कॉपी लेकर चले गए। मेरी मांग है कि मेरी जान की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाए। 



पलासिया थाने में कर दी है शिकायत



अनिल डोसी ने द सूत्र से चर्चा करते हुए कहा कि मैंने इसकी शिकायत थाने में कर दी है और मेरी जान को खतरा है। अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दे दी है, मैं बहुत घबरा गया था। पुलिस तफ्तीश करेगी तो आसपास के सभी सीसीटीवी में उनके मेरे ऑफिस में आते-जाते फुटेज दिख जाएंगे। मेरे ऑफिस के पास गाड़ी खड़ी ना करके उन्होंने दूर खड़ी की थी और पैदल आए थे।


MP News एमपी न्यूज Open hooliganism in Indore Hemant Yadav pointed revolver pointed gun at builder Dosi got the land agreement signed इंदौर में सरेआम गुंडागर्दी हेमंत यादव ने तानी रिवाल्वर बिल्डर डोसी पर तानी गन जमीन एग्रीमेंट पर कराए साइन