मध्यप्रदेश में विधानसभा में कार्यवाही का वादा कर भूली सरकार, पिछले चार साल में साढ़े तीन हजार आश्वासन लंबित 

author-image
Arun Dixit
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में विधानसभा में कार्यवाही का वादा कर भूली सरकार, पिछले चार साल में साढ़े तीन हजार आश्वासन लंबित 

BHOPAL. विधानसभा में जांच की कार्यवाही, मंत्रियों की सब बातें हवा-हवाई। यही कुछ हाल मध्यप्रदेश विधानसभा का है। विधानसभा में जब सवाल उठते हैं तो उनके जवाब में मंत्री जांच कराने, कार्रवाई करने या काम पूरा करने का आश्वासन तो दे देते हैं, लेकिन सत्र के बाद उस आश्वासन को पूरा करना भूल जाते हैं। खासतौर पर अधिकांश मामले भ्रष्टचार से जुड़े होते हैं। प्रदेश की विधानसभा में पिछले चार साल के साढ़े तीन हजार आश्वासन लंबित हैं। ये वे आश्वासन हैं जो मंत्रियों ने विधानसभा में विधायकों को दिए थे। कांग्रेस विधायकों के आश्वासन का लंबित होना तो समझ में आता है, लेकिन बीजेपी विधायकों को दिए आश्वासन भी सरकार पूरा करने में दिलचस्पी नहीं दिखाती। 



क्या हुआ तेरा वादा



मध्यप्रदेश विधानसभा में फरवरी 2019 से लेकर मार्च 2022 में दिए गए सरकार के आश्वासन सालों बाद भी लंबित हैं। इस अवधि के दौरान सरकार की तरफ से अलग-अलग विभागों के मंत्रियों के विधायकों को दिए 3449 आश्वासन लंबित हैं। सवाल ये है कि जब विधानसभा में पूछे गए विधायकों के सवालों को लेकर कोताही बरती जाती है तो आम आदमी को उसके सवालों के जवाब कैसे मिलेंगे। ऐसा नहीं है कि मंत्री सिर्फ कांग्रेस विधायकों के आश्वासनों पर ध्यान नहीं देती। बल्कि, बीजेपी विधायकों को दिए गए आश्वासन भी पूरे नहीं हो रहे हैं। इन आश्वासनों मे एक और खास बात है। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार के ज्यादातर वे आश्वासन हैं जो भ्रष्टाचार या अनियमितताओं से जुड़े हैं। 



इस सत्र के इतने आश्वासन लंबित




  • फरवरी 2019- 96


  • जुलाई 2019- 723

  • दिसंबर 2019- 303

  • मार्च 2020- 151

  • सितंबर 2020- 192

  • दिसंबर 2020- 175

  • फरवरी 2021- 131

  • मार्च 2021- 785

  • अगस्त 2021- 215

  • दिसंबर 2021- 316

  • मार्च 2022- 362



  • पिछले बजट सत्र में उठाए गए सवालों पर मिले आश्वासन और उनकी स्थिति




    • राकेश मावई, कांग्रेस- प्याज बीज खरीदी घोटाले में दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही का आश्वासन पर जांच की कार्यवाही अभी प्रचलन में है।


  • जयवद्र्धन सिंह, कांग्रेस- मंडला में जैविक खेती में भ्रष्टाचार में शामिल लोगों के खिलाफ कार्यवाही प्रचलन में है।

  • हर्ष विजय गेहलोत, कांग्रेस- पंच, सरपंचों के मानदेय भुगतान में हुई अनियमितताओं की जांच की कार्यवाही लंबित।

  • संजय यादव, कांग्रेस- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में अनियमितताओं पर जांच करा दोषियों पर कार्यवाही प्रचलन में है। 

  • सुशील कुमार तिवारी, बीजेपी- सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर आपरेटरों की नियुक्ति की कार्यवाही प्रचलन में है। 

  • शरदेंदु तिवारी, बीजेपी- शिक्षकों के तबादले के बाद भी उनको रिलीव न करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही का आश्वासन, विभागीय जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी। जांच प्रचलन में।  



  • आश्वासन समिति पर आश्वासन पूरे कराने की जिम्मेदारी



    आश्वासन पूरे कराने के लिए विधानसभा ने इसकी जिम्मेदारी एक समिति को दी है जिसका नाम आश्वासन समिति है। विधानसभा में सुप्रीम पॉवर विधानसभा अध्यक्ष का होता है। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम कहते हैं कि इसके लिए विधायकों को भी गंभीर होना पड़ेगा। वे आश्वासन पूरे कराने आश्वासन समिति के पास जाएं। स्पीकर ने इन लंबित आश्वासनों को पूरा कराने के लिए आश्वासन समिति को निर्देश जारी किए हैं। 


    MP News एमपी न्यूज Madhya Pradesh Legislative Assembly मध्यप्रदेश विधानसभा promised action government forgot three and a half thousand assurances pending कार्यवाही का वादा भूली सरकार साढ़े तीन हजार आश्वासन लंबित