three and a half thousand assurances pending
मध्यप्रदेश में विधानसभा में कार्यवाही का वादा कर भूली सरकार, पिछले चार साल में साढ़े तीन हजार आश्वासन लंबित
मध्यप्रदेश विधानसभा में जब सवाल उठते हैं तो उनके जवाब में मंत्री जांच कराने, कार्रवाई करने या काम पूरा करने का आश्वासन तो दे देते हैं, लेकिन सत्र के बाद उस आश्वासन को पूरा करना भूल जाते हैं।