/sootr/media/post_banners/90a3039768fc322ed738ed4c3cb676c7fbd7e945c6f6d5682c2a73a733aee3af.jpeg)
Balaghat, Suneel Kore. मध्यप्रदेश सहित बालाघाट जिले के बहुचर्चित डबल मनी मामले में रोजाना ही निवेशको से शिकायतों का दौर जारी है और जैसे-जैसे मामले में पुलिस विवेचना आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नये खुलासे हो रहे हैं। नया मामला डबल मनी के धन से जुड़ा है, जहां गत दिवस यह खबर वायरल हो रही थी कि डबल मनी का करोड़ों रूपये की रकम पुलिस ने जमीन में गड़ाकर रखे गये मटके से बरामद की है, जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने डबल मनी मामले मंे जमीन में गाढ़कर रखे काले घड़ों से 34 लाख 60 हजार रूपये की राशि बरामद किये जाने की बात कही है। पुलिस की मानें तो तीन आरोपियों के घर में यह धन गाढ़कर रखा गया था। जिसमें पुलिस ने एक फरार आरोपी सहित जिनके घर से राशि मिली है, जिन्हें मिलाकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि इस मामले में मूल निवासी छत्तीसगढ़ के ईटार के रहने वाले हेमराज के ड्राइवर और खासमखास कुंदन पिता सुरेश यादव को गिरफ्तार किया है। जो विगत लंबे समय से फरार था और जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी, जो कि डबल मनी मामले में संलिप्त था। इसके साथ ही पुलिस ने जानकारी के आधार पर बोलेगांव निवासी हीरालाल पिता शिवराम घर्टे, प्रकाश पिता विष्णु मुरकुटे और युवराज पिता सुंदरलाल परिहार को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से डबल मनी की कुल राशि 34 लाख 60 हजार रूपये बरामद की गई है। जिन्होंने इसे घड़े में जमीन में गाढ़कर तो किसी ने रिश्तेदार के पास छिपाकर रखी थी।
नक्सलियों से कनेक्शन की भी चल रही पड़ताल
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि चूंकि लांजी नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, इसलिए यह भी जांच की जा रही है कि यह पैसा नक्सलियों तक भेजा गया है या नहीं। एसपी ने बताया कि डबल मनी के मूल आरोपियों ने ऐजेंटो को बेवकूफ बनाया है और यह वह ऐजेंट है, जिन्होंने गांव और अपने रिश्तेदारों से राशि जमा कर डबल मनी में निवेश की।
एजेंटों से सहयोग की अपील
यदि एजेंट पुलिस का सहयोग कर इसकी पूरी जानकारी देते हैं तो नियमानुसार पुलिस उनकी मदद करेगी। अन्यथा निवेशकों की शिकायत पर ऐजंेटो के खिलाफ कार्यवाही तो की जायेगी और कोई कितना भी बड़ा हो, वह ज्यादा दिन छिप नहीं सकता है। इसलिए एजेंट पुलिस का सहयोग कर अपना विश्वास गांव और लोगों के बीच बनाये रख सकते है।
एसपी ने बताया कि हमे यह जानकारी है कि डबल मनी के आरोपी भले ही जिले के निवेशकों का यह बताकर गुमराह करने का प्रयास कर रहे है कि पुलिस ने सख्ती कर रखी है, इसलिए वह राशि नहीं दे पा रहे है, लेकिन हमें ऐसी भी जानकारी है कि समीपवर्ती राज्यों के बड़े निवेशकों को आरोपियो ने जाकर राशि दी है। जिले के गरीब लोगों से डबल मनी के आरोपियों ने उनका शोषण करने और उनके साथ छल करने का काम किया हैं।
कुंदन यादव को रिमांड पर लेकर की जाएगी पूछताछ
इस मामले में हेमराज के राईट हैंड और ड्राइवर कुंदन यादव की गिरफ्तारी इस मामले की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जिसकी पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी। जिसे पुलिस पुलिस रिमांड में लेकर मामले से जुड़े अन्य जानकारियों को लेकर पूछताछ करेगी।
कोर्ट के माध्यम से लौटाया जायेगी राशि
एक जानकारी के अनुसार पुलिस ने डबल मनी मामले में अब तक लगभग 15 करोड़ की राशि बरामद कर ली है, वहीं आरोपियों के प्रापर्टी को सीज करवा दिया है और अब तक पुलिस के पास लगातार मिल रही शिकायतो में निवेशकों की अच्छी-खासी संख्या है। जिनकी राशि लौटाये जाने के सवाल पर पुलिस का कहना है कि यह राशि माननीय कोर्ट के माध्यम से लौटाई जायेगी। हमारा फोकस गरीबों को उनकी राशि मिले, यह प्रयास ज्यादा है।